Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India become Number one ODI Team in Icc rankings after beating New Zealand in the third ODI at Indore Holkar Stadium

IND vs NZ 3rd ODI: रोहित और गिल के शतकीय तूफान में उड़ी न्यूजीलैंड, इंदौर वनडे जीतकर टीम इंडिया बनी नंबर वन

India vs New Zealand 3rd ODI Match: भारत ने न्यूजीलैंड का तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में सूपड़ा साफ कर दिया है। भारतीय टीम ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन का ताज हासिल कर लिया है।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 24 Jan 2023 09:38 PM
share Share
Follow Us on

श्रीलंका के बाद भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड का भी वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ कर दिया है। भारत ने मंगलवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में न्यूजीलैंड को 90 रन से करारी शिकस्त दी। भारत ने टॉस गंवाने के बाद रोहित शर्मा और शूभमन गिल की शतकीय पारियों के दम पर 385/9 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में कीवी टीम 41.2 ओवर में 295 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक रन ओपनर डेवोन कॉवने ने बनाए। उन्होंने 100 गेंदों में 12 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 138 रन की पारी खेली। भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट लिए। युजवेंद्र चहल ने दो जबकि हार्दिक पांड्या और उमरान मलिक ने एक-एक शिकार किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने निराशाजनक आगाज किया। ओपनर फिन एलन बिना खाता खोले ही पहले ओवर में बोल्ड हो गए। इसके बाद कॉनवे ने हेनरी निकोल्स (42) के साथ दूसरे विकेट के लिए 106 और डेरिल मिचेल (24) के संग तीसरे विकेट के लिए 78 रन जोड़े। इन दो साझेदारियों को छोड़ दिया जाए तो न्यूलीलैंड ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। माइकल ब्रेसवेल ने 26 और मिचेल सेंटनर ने 34 रन का योगदान दिया। सेंटनर आखिरी खिलाड़ी के तौर पर पवेलियन लौटे। न्यूजीलैंड की खस्ता हालात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उसके 5 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। 

इससे पहले, रोहित और गिल ने भारत को दमदार शुरुआथ दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 212 रन जोड़े। यह भारत की वनडे क्रिकेट में पांचवीं सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है। रोहित ने 85 गेंदों में 9 चौकों और 6 छक्कों की बदौलत 101 रन बनाए। रोहित ने वनडे में तीन साल बाद शतक जड़ा। वहीं, गिल ने 78 गेंदों का सामना करने के बाद 13 चौकों और 5 छक्कों के दम पर 112 रन की पारी खेली। विराट कोहली ने 36 और शार्दुल ठाकुर ने 25 रन बनाए। छठे नंबर पर उतरे हार्दिक पांड्या ने 38 गेंदों में 3 चौकों और 3 छक्कों की बदौलद 54 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए जैकब डफी और ब्लेयर टिकनर ने तीन-तीन विकेट झटके। 

वनडे में नंबर वन बनी टीम इंडिया

टीम इंडिया ने इंदौर का मुकाबला जीतते ही आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। भारत के मैच से पहले 113 रेटिंग अंक थे, जो अब बढ़कर 114 हो गए हैं। भारत ने इंग्लैंड को (113 रेटिंग) दूसरे स्थान पर खिसका दिया है। ऑस्ट्रेलिया 112 रेटिंग के साथ तीसरे पायदान पर हैं। न्यूजीलैंड टीम लुढ़ककर चौथे स्थान पर पहुंच गई है। उसके 111 रेटिंग अंक हैं। पाकिस्तान 106 रेटिंग के साथ वनडे टीम रैंकिंग में  पांचवें स्थान पर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें