IND W vs THAI W: भारतीय महिलाओं ने थाईलैंड को 37 रन पर किया ढेर, गेंदबाजों ने दिखाया दम
थाईलैंड की तरफ से केवल एक बल्लेबाज नानपट कोंचानरियोनकाइ (12) ही दोहरे अंक में पहुंची। भारत की तरफ से स्नेह राणा ने केवल नौ रन देकर तीन जबकि राजेश्वरी गायकवाड और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट लिए।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश में जारी एशिया कप 2022 के अपने छठे मुकाबले में थाईलैंड को 15.1 ओवरों में केवल 37 रन पर ढेर कर दिया। सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने इस फैसले को सही साबित करते हुए थाईलैंड की बैटरों को चाारे खानों चित्त कर दिया।
थाईलैंड के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए। उसकी तरफ से केवल एक बल्लेबाज नानपट कोंचानरियोनकाइ (12) ही दोहरे अंक में पहुंची। भारत की तरफ से स्नेह राणा ने चार ओवर में केवल नौ रन देकर तीन जबकि राजेश्वरी गायकवाड और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। एक विकेट मेघना सिंह को मिला।
भारतीय टीम की एशिया कप 2022 में पांच मैचों में यह चौथी जीत है और टीम के 8 अंक हैं। टीम तालिका में मजबूती के साथ टॉप पर कायम है और अब वह सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब है। भारतीय टीम आज का मुकाबला जीतते ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।