Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND W vs ENG W Only Test match at Dr DY Patil Sports Academy Navi Mumbai India Women vs England Women test Day 2 Live Update in Hindi

IND W vs ENG W Highlights : भारत ने टेस्ट मैच में बनाई मजबूत पकड़, इंग्लैंड को मिलेगा पहाड़ जैसा लक्ष्य

नवी मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकैडमी मैदान पर एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने इंग्लैंड को 136 रन पर समेटने के बाद दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 186 रन बना लिए हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 15 Dec 2023 05:25 PM
share Share
Follow Us on

इंडिया वुमेंस वर्सेस इंग्लैंड वुमेंस इकलौते टेस्ट मैच में भारत ने दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 186 रन बना लिए हैं। नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकैडमी मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय टीम की बढ़त कुल 478 रन की हो गई है। भारतीय टीम तीसरे दिन इंग्लैंड को जितने भी रन का लक्ष्य देगी, वो महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट होगा। दूसरे दिन स्टंप तक पूजा वस्त्राकर 17 और हरमनप्रीत कौर 44 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत ने पहली पारी में 428 रन बनाए और जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 136 रनों पर ही सिमट गई। इंग्लैंड की ओर से बेस्ट स्कोरर नैट स्काइवर ब्रंट रहीं, जिन्होंने 59 रनों की पारी खेली। दीप्ति शर्मा ने पांच विकेट चटकाए। वहीं स्नेह राणा ने दो विकेट झटके।

भारतीय टीम ने इंग्लैंड को फॉलोऑन नहीं देने का फैसला किया है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी है। शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने भारत को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। खबर अपडेट किए जाने तक भारत ने दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 160 से ज्यादा रन बना लिए हैं। भारत की बढ़त 450 के पार पहुंच गई है। दूसरी पारी में भारत को शेफाली और मंधाना ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी हुई। मंधाना 26 रन बनाकर आउट हुईं। शेफाली ने 53 गेंद में 33 रन बनाए। यास्तिका 9 रन ही बना सकीं। जेमिमा रोड्रिग्स 29 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हुईं। दीप्ति शर्मा ने 20 और स्नेह राणा बिना खाता खोले आउट हुईं।

इससे पहले मैच के दूसरे दिन भारत की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा 67 रन बनाकर सोफी एक्लिस्टोन का शिकार बनीं। इसके बाद एक्लिस्टोन ने रेणुका सिंह को आउट कर भारत को 9वां झटका दिया। दीप्ति ने 113 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली। इस मैच में एक्लिस्टोन का यह पहला विकेट था। पूजा वस्त्राकर का साथ देने आईं रेणुका महज एक रन बनाकर आउट हो गईं। एक्लिस्टोन ने इस तरह से इस टेस्ट मैच में अपना दूसरा विकेट लिया। एक्लिस्टोन ने राजेश्वरी गायकवाड़ को आउट कर भारतीय पारी का अंत किया। भारत ने इस तरह से पहली पारी में 428 रन बनाए। एक्लिस्टोन और लॉरेन बेल ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक सात विकेट पर 410 रन बना लिए थे। भारत की ओर से इस मैच में चार बैटर्स ने 50+ स्कोर बनाया है। डेब्यू करने वाली शुभा सतीश और जेमिमा रोड्रिगेज ने पचासा ठोके, जबकि यास्तिका भाटिया और दीप्ति शर्मा ने भी 50+ स्कोर बनाए। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 49 रनों की पारी खेली और दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुई थीं।

महिला टेस्ट में एक दिन में यह भारत द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर था। ओवरऑल बात करें तो यह दूसरे नंबर पर सबसे बड़ा स्कोर था। क्राइस्टचर्च में 1935 में महिला टेस्ट में एक दिन में 475 रन बने थे। महिला टेस्ट में किसी एक टीम द्वारा पहले दिन बनाया गया यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी था। डेब्यू करने वाली शुभा सतीश ने 49 गेंदों पर पचासा ठोका, जो महिला टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से दूसरा सबसे तेज पचासा था। पहले नंबर पर संगीता दाबीर हैं, जिन्होंने 1995 में इंग्लैंड के खिलाफ 40 गेंदों पर पचासा ठोका था। भारतीय बैटर्स ने जिस तरह से इस टेस्ट मैच प्रदर्शन किया है, उससे भारतीय टीम फिलहाल फ्रंट फुट पर नजर आ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें