80 रन पर सिमटी टीम तो आग बबूला हुई हरमनप्रीत कौर, कहा- बल्लेबाज गेंद का सही अनुमान नहीं लगा पाए
हरमनप्रीत ने कहा, 'हम हमेशा सकारात्मक रवैए के साथ खेलना चाहते हैं लेकिन दुर्भाग्य से हमारे कुछ बल्लेबाज गेंद का सही अनुमान नहीं लगा पाए। अगर हमने 30-40 रन और बनाए होते तो इससे बड़ा अंतर पैदा होता।'
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दूसरे T20I मैच में इंग्लैंड के हाथों चार विकेट से हार के लिए बल्लेबाजों को दोषी ठहराते हुए कहा कि उनके बल्लेबाज गेंद का सही अनुमान नहीं लगा पाए। भारतीय टीम टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 80 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड ने यह मैच जीत कर तीन मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त हासिल की। हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, 'हम हमेशा सकारात्मक रवैए के साथ खेलना चाहते हैं लेकिन दुर्भाग्य से हमारे कुछ बल्लेबाज गेंद का सही अनुमान नहीं लगा पाए। इसके अलावा इंग्लैंड ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की और उन्होंने हमें खुलकर नहीं खेलने दिया।'
उन्होंने कहा, 'अगर हमने 30-40 रन और बनाए होते तो इससे बड़ा अंतर पैदा होता लेकिन मुझे अपनी टीम पर गर्व है। हमने आखिर तक हार नहीं मानी।'
दोनों टीम के बीच तीसरा और अंतिम मैच रविवार को खेला जाएगा तथा इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने कहा कि उनकी टीम क्लीन स्वीप करने का प्रयास करेगी।
उन्होंने कहा, 'हमारे सलामी बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं था और रेणुका सिंह ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। हमारा लक्ष्य पावर प्ले में अधिक से अधिक रन बनाना और विकेट नहीं गंवाना था। हमें इसके बाद टेस्ट मैच खेलना है और उससे पहले हम इस सीरीज को 3-0 से जीतना चाहते हैं।'
बात मुकाबले की करें तो, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और भारत की पूरी टीम को 16.2 ओवर में महज 80 रन पर समेट दिया। इसके बाद उसने 11.2 ओवर में छह विकेट पर 82 रन बनाकर जीत हासिल की। इंग्लैंड ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को 38 रन से हराया था।
भारत के लिए जेमिमा रोड्रिगेस 33 गेंद में 30 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं। उनके अलावा केवल स्मृति मंधाना (10 रन) ही दोहरे अंक तक पहुंच सकीं। इंग्लैंड की गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और छह गेंदबाजों ने कम से कम एक विकेट तो अपने नाम किया ही।
चार्ली डीन, लॉरेन बेल, सोफी एक्लेस्टोन और सारा ग्लेन ने दो दो विकेट झटके जबकि नैट साइवर ब्रंट और फ्रेया केम्प ने एक एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को तीसरे ओवर में भारतीय गेंदबाज रेणुका सिंह ने दोहरे झटके दे दिये। रेणुका ने पहले सोफिया डंकले (09) को बोल्ड करने के बाद डैनी वाट (00) के भी स्टंप उखाड़ दिये। इसके बाद एलिस कैप्से थोड़ा टिककर खेलीं, उन्होंने और नैट साइवर ब्रंट (16 रन) ने मिलकर 42 रन जुटाये। पर पूजा वस्त्राकर ने इस भागीदारी को तोड़ते हुए साइवर ब्रंट को बोल्ड कर दिया।
लक्ष्य इतना बड़ा नहीं था लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने कोशिश करना जारी रखा। कैप्से भी 25 रन का योगदान कर साइका इशाक का शिकार हुईं। उन्होंने टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाये। तब वह आउट हुई स्कोर चार विकेट पर 68 रन था। भारतीय गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने एमी जोंस और फ्रेया कैम्प को 11वें ओवर में लगातार गेंदों पर आउट किया। कप्तान हीथर नाइट सात रन और सोफी एक्लेस्टोन नौ रन बनाकर नाबाद रहीं। भारतीय टीम ने 11 रन अतिरिक्त दिये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।