Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND W vs ENG W 3rd ODI Captain Harmanpreet Kaur came out in support of Deepti Sharma said this on Mankading

IND W vs ENG W 3rd ODI: दीप्ति शर्मा के सपोर्ट में उतरी कप्तान हरमनप्रीत कौर, मांकडिंग पर कह दी ये बात

हरमनप्रीत कौर ने कहा कि यह खेल का हिस्सा है। मुझे नहीं लगता कि हमने कुछ नया किया है। यह आपकी जागरूकता को दर्शाता है कि बल्लेबाज क्या कर रहे हैं। मैं अपने खिलाड़ियों का समर्थन करूंगी।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 25 Sep 2022 06:33 AM
share Share
Follow Us on

भारत के इंग्लैंड दौरे का अंत वनडे सीरीज में मेजबानों का सूपड़ा साफ करने के साथ हुआ। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने स्टार पेसर झूलन गोस्वामी को विदाई भी दी, लेकिन मैच का आखिरी विकेट विवाद का हिस्सा बन गए जिसने एक नई बहस को जन्म दिया। दरअसल, शानदार बल्लेबाजी कर रही चार्लोट डीन को दीप्ति शर्मा ने मांकडिंग आउट कर भारत को जीत दिलाई। दीप्ति शर्मा की इस हरकत के बाद इंग्लैंड के फैंस मैदान पर ही उनकी आलोचना करते दिखे, मगर कप्तान हरमनप्रीत कौर अपने खिलाड़ियों को सपोर्ट करती हुईं नजर आईं। हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद कहा कि दीप्ति ने नियमों के खिलाफ जाकर कुछ नहीं किया है।

मांकडिंग पर बात करते हुए हरमनप्रीत कौर ने कहा 'यह खेल का हिस्सा है। मुझे नहीं लगता कि हमने कुछ नया किया है। यह आपकी जागरूकता को दर्शाता है कि बल्लेबाज क्या कर रहे हैं। मैं अपने खिलाड़ियों का समर्थन करूंगी, उसने नियमों के बाहर कुछ नहीं किया है। दिन के अंत में एक जीत एक जीत है और हम इसे ले लेंगे।'

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दिया था इशारा

44वें ओवर में जब दीप्ति शर्मा गेंदबाजी कर रही थी तब कप्तान हरमनप्रीत कौर ने उन्हें चार्लोट डीन को मांकडिंग करने का इशारा दिया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। चार्लोट डीन ने 80 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 47 रनों की पारी खेली। वह इस तरह आउट होने के बाद काफी निराश दिखी और मैदान पर ही उनकी आंखें नम हो गई। (वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें)

मैच का सार

बात मुकाबले की करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना (50) और दिप्ति शर्मा (68*) के अर्धशतकों की मदद से मेजबानों के सामने जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर के सामने इंग्लैंड की पूरी टीम 153 रनों पर ढेर हो गई। भारत के लिए रेनुका सिंह ने सर्वाधिक चार विकेट लिए, वहीं अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेल रही झूलन गोस्वामी के खाते में दो सफलताएं आईं।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें