T20 World Cup Semifinal : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में इन 4 Battle में जिसने बाजी मारी, वो होगा फाइनल का असली हकदार
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को टी20 विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल होगा। इस मैच में कई बड़े खिलाड़ियों के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है।
महिला क्रिकेट की सबसे बड़ी जंग फैंस को गुरुवार और शुक्रवार को देखने को मिलेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला टी20 विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल गुरुवार ( 23 फरवरी) को खेला जाएगा और इस दौरान कई बड़े खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। ग्रुप स्टेज में जहां ऑस्ट्रेलिया का दबदबा देखने को मिला है, तो वहीं भारत ने एक मैच इंग्लैंड के खिलाफ गंवाया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स में होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में विश्व के कई बड़े सितारे मैदान में उतरेंगे। ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत को रौंदा था। लेकिन उसके बाद भारतीय टीम मजबूत हुई है और हाल में ऑस्ट्रेलिया को एक मैच में हराकर भी आई है। यहां आप पहले सेमीफाइनल के दौरान जो 5 बैटल देखने को मिलेंगे, उन पर एक नजर डाल लीजिए।
भारतीय ओपनर्स बनाम स्कट और ब्राउन
भारत के पास शीर्ष क्रम में मजबूत बल्लेबाजी क्रम है, लेकिन अच्छी शुरुआत के साथ-साथ विकेट को बचाए रखने से ऑस्ट्रेलिया पर दबाव पड़ेगा। इसलिए शेफाली वर्मा और मंधाना का प्रदर्शन मायने रखेगा। दिसंबर में भारत ने जिस मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था, उसमें ओपनिंग जोड़ी ने 76 रन बनाए थे। सुपर ओवर में मंधाना ने कमाल की बल्लेबाजी की थी। हालांकि ये भी देखना दिलचस्प होगा कि वह ऑस्ट्रेलिया की मेगन स्कट और डार्सी ब्राउन को कैसे संभालते हैं। स्कट और ब्राउन की जोड़ी काफी खतरनाक है और वॉर्म अप मैच के दौरान ब्राउन ने वर्मा और मंधाना के साथ तीन विकेट चटकाए थे।
रेणुका ठाकुर बनाम ऑस्ट्रेलियाई टॉप ऑर्डर
मजे की बात ये है कि इस मैच में सिर्फ भारतीय बल्लेबाजों को खतरा नहीं है बल्कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को भी रेणुका ठाकुर से खतरा है। रेणुका ठाकुर को साउथ अफ्रीका की पिच पर अच्छी मदद मिल रही है और टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने दिखाया है कि वह काफी खतरनाक गेंदबाज बन सकती हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने पांच विकेट हॉल भी हासिल किया था। उन्होंने पावरप्ले में तीन विकेट चटकाए थे। ऐसे में अगर रेणुका ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटके देने में कामयाब होती हैं तो भारत के लिए काम आसान हो जाएगा।
ऋचा घोष बनाम ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर
टी20 विश्व कप में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष के बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं। भारतीय अंडर-19 टीम को विश्व विजेता बनाने के बाद घोष सीनियर टीम को चैंपियन बनाने की राह पर हैं। वह पिछली चार पारियों में सिर्फ एक बार आउट हुईं हैं। इस दौरान उन्होंने 122 रन बनाए हैं। याद दिला दें कि ये घोष ही थीं, जो पिछले साल दिसंबर में मैच को सुपर ओवर तक ले गई थी। टूर्नामेंट में स्पिनरों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बीच के ओवरों में जब ऋचा क्रीज पर आएंगी तो ऑस्ट्रेलिया स्पिनर किस प्लान के साथ गेंदबाजी करेंगे।
डेथ बॉलर्स बनाम मैकग्रा और हैरिस
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने में सबसे ज्यादा मुश्किल जो टीमों को आती है वो है विपक्षी टीम के पास क्वालिटी बल्लेबाजों की संख्या। जोकि काफी ज्यादा है। तहलिया मैकग्राथ वर्ल्ड की टॉप रैंक की टी20 बल्लेबाज हैं। लेकिन टूर्नामेंट के दौरान वह सातवें नंबर पर उतर रही हैं। जिससे पता चलता है कि ऑस्ट्रेलिया के पास एक बल्लेबाजी बल्लेबाज क्रम है। ग्रेस हैरिस भी धाकड़ बल्लेबाज हैं, जिनका 31 टी20 मैचों में करियर स्ट्राइक रेट 176.11 है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।