Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND W team won even after scoring 95 runs in 20 overs got tough competition from BAN W

20 ओवर में 95 रन बनाकर भी जीती IND W टीम, BAN W से मिली कड़ी टक्कर, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त मिली

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच आठ रनों से जीता और सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। लो स्कोरिंग होने के बावजूद यह मैच काफी रोमांचक रहा।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 11 July 2023 05:56 PM
share Share

भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर है। तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा मैच आज ढाका के शेर-ए-बांग्ला नैशनल स्टेडियम पर खेला गया। लो स्कोरिंग मैच होने के बावजूद यह काफी रोमांचक रहा और अंत में भारतीय टीम आठ रनों से जीत दर्ज करने में कामयाब हुई। स्पिन फ्रेंडली पिच पर भारत ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला लिया। शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने 4.1 ओवर में 33 रन जोड़ लिए थे। मंधाना के रूप में भारत को पहला झटका लगा और वह 13 रन बनाकर नाहिदा अख्तर का शिकार बनीं। अगले ही ओवर में शेफाली 19 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए। कप्तान हरमनप्रीत कौर गोल्डन डक का शिकार हुईं, जबकि जेमिमा रॉड्रिगुएज 8 रन बनाकर आउट हुईं।

यास्तिका भाटिया ने 11, जबकि अमनजोत कौर ने 14 रनों की पारी खेली। दीप्ति शर्मा ने 10 रन बनाए और भारतीय टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 95 रन ही बना पाई। जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 87 रनों पर सिमट गई। कप्तान निगार सुल्ताना ने 38 रनों की पारी खेली, लेकिन उनके अलावा कोई और बैटर दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाई।

निगार को दूसरे छोर से कोई सपोर्ट नहीं मिला और इसका खामियाजा बांग्लादेश को मैच और सीरीज दोनों गंवाकर भुगतना पड़ा। दीप्ती शर्मा ने चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट चटकाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। शेफाली वर्मा ने भी तीन ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट चटकाए। सीरीज का आखिरी मुकाबला 13 जुलाई को इसी मैदान पर खेला जाना है।

ये भी पढ़ें:चेतेश्वर पुजारा के साथ हुए बर्ताव से नाखुश हैं हरभजन सिंह, कहा- जैसे उसको टीम से फेंका गया, मैं देखकर हैरान हूं
ये भी पढ़ें:12 जुलाई के लिए चेतेश्वर पुजारा ने कसी कमर, नेट्स पर दिखाए तूफानी तेवर- Video

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें