Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs ZIM Team India resounding comeback defeated Zimbabwe by 100 runs in second T20I

IND vs ZIM : भारत का पलटवार, दूसरे मैच में 100 रनों से धोया, जिम्बाब्वे को मिली दूसरी सबसे बड़ी हार

भारतीय टीम ने रविवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे मैच में दमदार वापसी की है। पहले मैच में 13 रन से हार का सामना करने वाली भारतीय टीम ने दूसरे मैच में जिम्बाब्वे को 100 रनों से मात दी है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 7 July 2024 06:49 PM
share Share

भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को जिम्बाब्वे को दूसरे टी20 मैच में 100 रनों से करारी शिकस्त दी। पहले मैच में भारतीय टीम 116 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 102 रन ही बना सकी थी। लेकिन दूसरे टी20 मैच में भारतीय बल्लेबाज फॉर्म में दिखे और जिम्बाब्वे के खिलाफ सबसे बड़ा टोटल खड़ा कर दिया। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा के 100 और ऋतुराज गायकवाड़ के 77 रनों की बदौलत 20 ओवर में दो विकेट खोकर 234 रन बनाए, इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 18.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 134 रन ही बना सकी। भारत ने इस तरह टी20 में जिम्बाब्वे के खिलाफ सबसे बड़े अंतर से जीत हासिल की। 

235 रनों के जवाब में जिम्बाब्वे की टीम के सलामी बल्लेबाज इनोंसेट किया पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए। किया तीन गेंद में चार रन ही बना सके। ब्रायन बेनेट ने 9 गेंद में 26 रन की पारी खेली। डियोन मेयर्स खाता नहीं खोल सके। जोनाथन 18 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुए। क्लाइव जीरो पर आउट हुए। वेलिंग्टन एक के स्कोर पर रन आउट हो गए। वेस्ली मधेवेरे ने 39 गेंद में 43 रन की पारी खेली। ल्यूक जोंगवे ने 26 गेंद में 33 रन की पारी खेली। भारत की ओर से मुकेश कुमार और आवेश खान ने 3-3 विकेट लिए। रवि बिश्नोई ने दो, सुंदर ने एक विकेट लिया। 

IND vs ZIM : आखिरी 60 गेंद में भारतीय टीम ने ठोके 160 रन, श्रीलंका का 17 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटा

इससे पहले पिछले मैच में पदार्पण के दौरान चार गेंद में शून्य पर आउट होने वाले अभिषेक ने सूझबूझ से खेलते हुए ऋतुराज गायकवाड़ (47 गेंद में नाबाद 77 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी निभाई।  इन दोनों के अलावा रिंकू सिंह ने 22 गेंद में पांच छक्के जड़ित नाबाद 48 रन की पारी खेली। गायकवाड़ और रिंकू ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 87 रन की भागीदारी निभाई। वेलिंगटन मास्काद्जा और ब्लेसिंग मुजारबानी को एक एक विकेट मिला।

जिम्बाब्वे का T20I में सबसे बड़ी हार का अंतर (रनों के हिसाब से)

100 बनाम ऑस्ट्रेलिया, हरारे, 2018

100 बनाम भारत, हरारे, 2024

85 बनाम पाकिस्तान, हरारे, 2011

82 बनाम श्रीलंका, हंबनटोटा, 2012

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें