Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs ZIM Series win against India will be Zimbabwe spinner Wellington Masakadza Gives a challenge this is the plan for Shubman Gill

अगर हम भारत से सीरीज जीत गए तो...जिम्बाब्वे के स्पिनर ने दिया चैलेंज, शुभमन गिल को लेकर ये है प्लान

Wellington Masakadza on IND vs ZIM T20I Series: जिम्बाब्वे के स्पिनर वेलिंगटन मसाकाद्जा ने टीम इंडिया को चैलेंज दिया है। उन्होंने कहा कि जिम्बाब्वे टीम को हल्के में लेने की गलती नहीं करनी चाहिए।

Md.Akram एजेंसी, नई दिल्लीSun, 7 July 2024 02:56 PM
share Share
Follow Us on

शुभमन गिल की अगुआई वाली भारतीय टीम को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में हराने में अहम भूमिका निभाने वाले जिम्बाब्वे के स्पिनर वेलिंगटन मसाकाद्जा ने कहा है कि मेहमान टीम को अपने जोखिम पर मेजबान टीम को हल्के में लेना चाहिए और वे पांच मैचों की सीरीज जीतने के लिए घरेलू परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। कई शीर्ष खिलाड़ियों के बिना खेल रही भारतीय टीम को अनुभवहीन लेकिन जोश से भरी जिम्बाब्वे की टीम के खिलाफ पहले टी20 मैच में 13 रन से हार का सामना करना पड़ा।

हाल ही में टी20 विश्व कप में अलग खिलाड़ियों के साथ चैंपियन बने भारत से उम्मीद थी कि वह जिम्बाब्वे की चुनौती को ध्वस्त कर देगा। भारत ने मेजबान टीम को नौ विकेट पर 115 रन पर रोक दिया लेकिन जिम्बाब्वे ने पावरप्ले में भारत के चार विकेट 28 रन पर गिरा दिए और फिर 19.5 ओवर में मेहमान टीम को 102 रन पर ढेर करके जीत दर्ज की। यह 2024 में टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की पहली हार थी। साथ ही यह आठ साल में जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की पहली हार भी थी।

'यह दूसरे दर्जे की भारतीय टीम है लेकिन...'

तीन ओवर में 15 रन देकर एक विकेट चटकाने वाले मसाकाद्जा ने प्रसारणकर्ता सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क द्वारा कराए साक्षात्कार में 'पीटीआई वीडियो' से कहा, ''हम इस भारतीय टीम के खिलाफ जितना संभव हो सके अपनी परिस्थितियों का उतना फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। यह दूसरे दर्जे की भारतीय टीम है लेकिन इसमें कई अच्छे खिलाड़ी हैं। इसलिए हम इस सीरीज को लेकर उत्सुक हैं।'' शनिवार को आवेश खान को आउट करने वाले मसाकाद्जा ने कहा कि अब उनकी नजर कप्तान शुभमन गिल के विकेट पर है।

'एशियाई स्पिनरों का होना एक बड़ी चुनौती'

उन्होंने कहा, ''मैं शुभमन गिल का बड़ा विकेट लेने और कुछ दाएं हाथ के बल्लेबाजों, (रियान) पराग और टीम के कुछ अन्य खिलाड़ियों को आउट करने की कोशिश करूंगा।'' मसाकाद्जा ने कहा, ''यह एक बहुत अच्छी चुनौती होगी। वे (रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर) बहुत अच्छे स्पिनर हैं। बिश्नोई ने हाल ही में आईपीएल में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और सुंदर ने भी। इसलिए एशियाई स्पिनरों का होना हमेशा एक बहुत बड़ी चुनौती होती है।'' हरारे में सर्दियों का मौसम है और बांए हाथ के स्पिनर मसाकाद्जा ने कहा कि परिस्थितियों से परिचित होने के कारण मेजबान टीम के तेज गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।

'अगर हम सीरीज जीत गए तो बहुत बड़ी बात'

जिंबाब्वे के लिए 90 टी20 खेलने वाला अनुभवी मसाकाद्जा ने कहा, ''यहां सर्दी है और कई बार बल्लेबाजों के लिए थोड़ी मुश्किल होती है क्योंकि पिच धीमी होती है और थोड़ा टर्न भी होता है। सर्दियों के दौरान हरारे में सीम गेंदबाजी हमेशा बहुत बड़ी चुनौती होती है। इसलिए मुझे लगता है कि गेंद थोड़ी मूव करेगी और स्पिन भी करेगी।'' उन्होंने कहा कि यह सीरीज जीतने से जिम्बाब्वे क्रिकेट को काफी फायदा होगा क्योंकि देश के क्रिकेट को कई वर्षों से गिरावट का सामना करना पड़ रहा है। मसाकाद्जा ने कहा, ''यह सीरीज हमारे लिए बहुत मायने रखती है। अगर हम सीरीज जीतने में कामयाब होते हैं तो यह हमारे भविष्य के लिए बहुत बड़ी बात होगी।'' मसाकद्जा भी अपने कप्तान सिकंदर रजा की तरह आईपीएल में खेलना चाहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें