Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs ZIM Pacer Tushar Deshpande makes his t20i debut in place of Avesh khan

IND vs ZIM : जिम्बाब्वे दौरे पर भारत के पांचवें खिलाड़ी ने किया डेब्यू, तुषार देशपांडे को मिली कैप

तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे मैच में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया है। इस दौरे पर तुषार से पहले रियान पराग, अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल, साई सुदर्शन डेब्यू कर चुके हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 13 July 2024 11:07 AM
share Share

भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच हरारे में खेला जा रहा है। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले और दूसरे मैच के बाद चौथे मैच में भारत ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ दौरे पर भारत के पांचवें खिलाड़ी ने डेब्यू किया है। चौथे मैच में तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को जगह दी गई है। वह आवेश खान की जगह खेलने उतरे हैं। 

तुषार देशपांडे ने डेब्यू कैप मिलने पर कहा, ''यहां आकर बहुत खुश हूं, ये मेरे बचपन के दिनों की याद दिलाता है, जब मैंने अपने देश के बारे में खेलने का सपना देखा था। नीली जर्सी पहनकर यहां आना बहुत गर्व की बात है। मेरे लिए यह बहुत मायने रखता है। यहां का माहौल वाकई बहुत बढ़िया है। आईपीएल में सीएसके के लिए खेलने से मुझे मदद मिली। यह अनुभव निश्चित रूप से अंतरराष्ट्रीय मैचों में मेरे काम आएगा। मैंने बल्लेबाज के रूप में शुरुआत की, इसलिए यह मेरे लिए स्वाभाविक है, इसे निखारने की कोशिश कर रहा हूं और मैं इस पर काम कर रहा हूं। कुल मिलाकर टीम में माहौल शांत है।''

2010 में बात ना मानने पर एस श्रीसंत से गुस्सा हो गए थे एमएस धोनी, मैच के दौरान मैनेजर से की शिकायत

तेज गेंदबाज आवेश खान ने अभी तक तीन मैच में छह विकेट लिए हैं और उन्होंने कहा कि वह अपनी गेंदबाजी का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को कहा, ''हम यहां अलग-अलग विकेट पर खेले हैं। हमने पहले दो मैच एक ही विकेट पर खेले थे। पहले मैच में उससे अच्छी उछाल मिल रही थी लेकिन दूसरे मैच में वह सपाट हो गया था। परिस्थितियां अच्छी हैं और क्योंकि यह मैदान खुला है इसलिए गेंद थोड़ा स्विंग भी हो रही है।''

आवेश ने कहा, ''मैच दिन में खेले जा रहे हैं, इसलिए कभी-कभी विकेट शुष्क हो जाता है लेकिन एक गेंदबाज होने के नाते आपको हर तरह की स्थिति के लिए तैयार होना चाहिए। मैं हमेशा अपनी टीम के लिए विकेट लेने का प्रयास करता हूं। यहां सीमा रेखा काफी दूर है जो गेंदबाजों के लिए अच्छा है।''

टीमें:
जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन): वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमानी, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनथन कैंपबेल, फ़राज़ अकरम, क्लाइव मदंडे (विकेट कीपर), रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजारबानी, तेंदई चतारा

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, खलील अहमद

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख