IND vs ZIM : डेब्यू मैच में सुपर फ्लॉप रहे अभिषेक शर्मा, एमएस धोनी-केएल राहुल के क्लब में हुए शामिल
भारतीय टीम के लिए अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं। अभिषेक शर्मा डेब्यू मैच में जीरो पर आउट होने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं।
भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। पहले मैच में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 115 रन ही बना सकी है। जिम्बाब्वे की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज क्लाइव मडांडे ने सर्वाधिक 29 रन बनाए। इसके जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसी के साथ उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। इस लिस्ट में एमएस धोनी का नाम शामिल है।
टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू मैच में जीरो पर आउट होने वाले अभिषेक शर्मा चौथी भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में एमएस धोनी का नाम सबसे ऊपर हैं। धोनी 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर केएल राहुल हैं। वह 2016 में अपने पहले मैच में जीरो पर आउट हुए। पृथ्वी शॉ 2021 में श्रीलंका के खिलाफ इस लिस्ट में शामिल हुए थे।
IND vs ZIM: बिश्नोई और जुरेल का चौकस दिमाग, अंपायर के अपील ठुकराने के बावजूद भारत को विकेट; दूसरी बार हुआ ऐसा
पहले अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में जीरो पर आउट होने वाले बैटर
एमएस धोनी बनाम- 2006
केएल राहुल बनाम- 2016
पृथ्वी शॉ बनाम- 2021
अभिषेक शर्मा बनाम- 2024
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।