India vs Zimbabwe Live Telecast: हरारे में सीरीज में बढ़त बनाने उतरेगा भारत, जाने कब, कहां और कैसे देखें लाइव
India vs Zimbabwe Live Telecast 3rd T20I: इंडिया वर्सेस जिम्बाब्वे तीसरा टी20 मैच बुधवार को हरारे में खेला जाएगा। पहला मैच जिम्बाब्वे ने 13 रनों से जबकि दूसरा मैच भारत ने 10 रनों जीता है।
IND vs ZIM 3rd T20I Live Streaming : इंडिया वर्सेस जिम्बाब्वे 5 मैच की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाना है। पहला मैच जिम्बाब्वे ने 13 रनों से जीता था, जबकि दूसरे मैच में भारतीय टीम ने धमाकेदार वापसी करते हुए 100 रनों से जीता। शुभमन गिल के नेतृत्व वाली भारतीय टीम हरारे स्पोर्ट्स क्लब में होने वाले मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने उतरेगी। जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। उनकी वापसी से टीम मजबूत हुई है। आईए इंडिया वर्सेस जिम्बाब्वे तीसरे टी20 से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-
इंडिया वर्सेस जिम्बाब्वे तीसरा टी20 मैच कब खेला जाएगा?
India vs Zimbabwe 3rd T20I मैच आज यानी बुधवार को खेला जाएगा।
IND vs ZIM 3rd T20I मैच कहां खेला जाएगा?
इंडिया वर्सेस जिम्बाब्वे तीसरा टी20 मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाना है।
राहुल द्रविड़ ने किया बड़े दिलवाला काम, अपने बोनस से सभी कोचों को दिलवाया बराबर का इनाम
India vs Zimbabwe 3rd T20I मैच कितने बजे शुरू होगा?
IND vs ZIM 3rd T20I मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े चार बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान आधे घंटे पहले मैदान पर उतरेंगे।
इंडिया वर्सेस जिम्बाब्वे तीसरा टी20 मैच टीवी पर कैसे देख सकते हैं?
India vs Zimbabwe 3rd T20I मैच आप टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे।
IND vs ZIM 3rd T20I मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?
इंडिया वर्सेस जिम्बाब्वे तीसरे टी20 मैच का लुत्फ आप ऑनलाइन सोनीलिव ऐप पर उठा सकते हैं। वहीं इस मुकाबले से जुड़ी हर खबर को आप लाइव हिंदुस्तान के स्पोर्ट्स पेज पर भी पढ़ सकते हैं।
राहुल द्रविड़ के जाने से रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह हुईं इमोशनल, कहा- सैमी बहुत मिस करेगी
इंडिया, जिम्बाब्वे स्क्वॉड-
इंडिया स्क्वॉड- शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रियान पराग, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), हर्षित राणा।
जिम्बाब्वे स्क्वॉड- सिकंदर रजा (कप्तान), अकरम फराज, बेनेट ब्रायन, कैंपबेल जॉनथन, चतारा तेंदई, बेनेट ब्रायन, कैंपबेल जॉनथन, जोंगवे ल्यूक, काइया इनोसेंट, मडेंडे क्लाइव, मधेवेरे वेस्ली, मारुमानी तदिवनाशे, मसाकाद्जा वेलिंगटन, मावुता ब्रैंडन, मुज़ाराबानी ब्लेसिंग, मायर्स डायन, नकवी अंतुम, नगरावा रिचर्ड, शुम्बा मिल्टन।
इंडिया वर्सेस जिम्बाब्वे शेड्यूल-
6 जुलाई- पहला T20I, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, (जिम्बाब्वे 13 रनों से जीता)
7 जुलाई- दूसरा T20I, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, (भारत 100 रनों से जीता)
10 जुलाई- तीसरा T20I, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, शाम 4:30 बजे से
13 जुलाई- चौथा T20I, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, शाम 4:30 बजे से
14 जुलाई- पांचवां T20I, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, शाम 4:30 बजे से
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।