Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs WI Rohit Sharma clears fitness test ahead of selection meeting for West Indies ODIs T20Is - Latest Cricket News

IND vs WI: रोहित शर्मा ने पास किया फिटनेस टेस्ट, वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम का जल्द होगा ऐलान

रोहित शर्मा सीमित ओवरों में भारत के कप्तान के रूप में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। क्योंकि भारतीय कप्तान रोहित ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। रोहित वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की वनडे और टी20...

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 26 Jan 2022 05:10 PM
share Share
Follow Us on

रोहित शर्मा सीमित ओवरों में भारत के कप्तान के रूप में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। क्योंकि भारतीय कप्तान रोहित ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। रोहित वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की वनडे और टी20 सीरीज के लिए चयन के लिए उपलब्ध हैं। रोहित शर्मा बुधवार दोपहर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में चयन समिति से मुलाकात करेंगे। सीमित ओवरों के कप्तान को बेंगलुरु के एनसीए में एक अनिवार्य फिटनेस टेस्ट से गुजरना पड़ा, जिसमें वह हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर रहे थे। भारत के सीमित ओवरों के कप्तान रोहित शर्मा फिट हैं और अहमदाबाद में तीन वनडे मैचों के साथ 6 फरवरी से शुरू होने वाली छह मैचों की सफेद गेंद की सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं। 

हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण रोहित को दक्षिण अफ्रीका में भारत की टेस्ट और वनडे सीरीज से बाहर होना पड़ा। भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले विराट कोहली को भूमिका से बर्खास्त किए जाने के बाद उन्हें भारत के वनडे कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया था। हालांकि, रोहित की अनुपस्थिति में, भारत का नेतृत्व केएल राहुल ने किया। हालांकि उनके नेतृत्व में भारत को सीरीज 3-0 से गंवानी पड़ी। 

हालांकि इस सप्ताह होने वाली टीम चयन बैठक पर सबकी नजरें रहेंगी। क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में उन पर तलवार लटक सकती है। लेकिन टीम के लिए अच्छी खबर ये है कि बाएं हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर हो जाने के बाद रोहित टीम की अगुवाई करने के लिए तैयार हैं। कैरेबियाई टीम के खिलाफ टी20 मैच 16 से 20 फरवरी तक कोलकाता में होने हैं।

हार्दिक पांड्या की हो सकती है वापसी

हार्दिक पंड्या ने नेट पर गेंदबाजी शुरू कर दी है। वह पूरी क्षमता के साथ गेंदबाजी कर पाएंगे या नहीं यह अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन छठे नंबर पर वेंकटेश अय्यर की अनुभवहीनता और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के यह स्वीकार करने से कि हार्दिक की कमी खली, बड़ौदा के इस खिलाड़ी की वेस्टइंडीज के खिलाफ वापसी का रास्ता साफ हो सकता है।

सूत्र ने कहा, ''आपको याद रखना होगा कि टी20 विश्व कप के बाद हार्दिक को टी20 टीम से बाहर किया गया था और उसे फिटनेस के कारण आराम नहीं दिया गया था। चयनकर्ता टी20 विश्व कप में उनके लचर प्रदर्शन के बाद उन्हें संदेश देना चाहते थे लेकिन वह अच्छा खिलाड़ी है और उसे लंबे समय तक बाहर नहीं रखा जा सकता। '' उन्होंने कहा, ''अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं तो वह श्रीलंका के खिलाफ निश्चित तौर पर वापसी करेगा।''

भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह के काम के बोझ का प्रबंधन महत्वपूर्ण है और संभावना है कि उन्हें सभी छह मैचों से आराम दिया जा सकता है। बुमराह दक्षिण अफ्रीका में सभी छह मुकाबले खेले थे जिनमें तीन टेस्ट और 50 ओवर के तीन मैच शामिल थे। उन्होंने इस दौरान सर्वाधिक ओवर (टेस्ट में 104.5 और वनडे में 30) भी किए।

खराब फॉर्म से जूझ रहे भुवनेश्वर कुमार को बाहर किया जा सकता है जबकि अश्विन को एक और श्रृंखला में मौका दिया जा सकता है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी वापसी सीरीज थी। आवेश खान और हर्षल पटेल जैसे तेज गेंदबाजों को एक बार फिर टी20 टीम में जगह मिल सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें