Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs WI Live Score 2nd T20I India vs West Indies Live Cricket Score ball by ball Hindi Commentary Guyana Match Scorecard

IND vs WI 2nd T20I Highlights : वेस्टइंडीज ने भारत को लगातार दूसरे मैच में धोया, 2-0 से सीरीज में आगे

वेस्टइंडीज ने भारत को दूसरे टी20 मैच में 2 विकेट से हरा दिया है।। विंडीज ने पहला टी20 जीता था, जिससे उसने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने वनडे सीरीज 2-1 और टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम की है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 6 Aug 2023 11:59 PM
share Share

IND vs WI 2nd T20I Highlights : वेस्टइंडीज ने भारत को गयाना में खेले गए दूसरे टी20 में दो विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 152 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 18.5 ओवर में 8 विकेट खोकर 155 रन बनाकर ये मैच जीता। वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन ने सर्वाधिक 67 रन बनाए। भारत के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने तीन, चहल ने दो विकेट लिए। 

153 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में हार्दिक पांड्या ने ब्रेंडन किंग और चार्ल्स को पवेलियन भेजा। अर्शदीप सिंह ने काइल मायर्स को आउट करके वेस्टइंडीज को तीसरा झटका दिया। हार्दिक ने पॉवेल और पूरन की साझेदारी को तोड़ा, पॉवेल 19 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुए। दूसरी पारी में पूरन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के कारण एक समय ऐसा लग रहा था कि वेस्ट इंडीज आसानी से यह लक्ष्य प्राप्त कर लेगी, लेकिन उनके आउट होने के बाद युजवेंद्र चहल ने 16वें ओवर में तीन विकेट चटकाते हुए मैच का रुख पलट दिया। आठ विकेट गंवा चुकी वेस्ट इंडीज को तीन ओवर में 21 रन की दरकार थी, हालांकि इसके बाद चहल को गेंद नहीं मिली और वेस्ट इंडीज ने सात गेंद रहते मैच जीत लिया।

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ गयाना में खेले जा रहे दूसरे टी20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 152 रन बनाए हैं। भारत के लिए अपना दूसरा मैच खेल रहे तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 51 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज के लिए अकील होसैन, अल्जारी जोसेफ और रोमारियो शेपर्ड ने दो-दो विकेट लिए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत एक बार फिर खराब रही। टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 9 गेंद में 7 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव अगले ओवर में रन आउट हो गए। सूर्यकुमार 3 गेंद में एक ही रन बना सके। ईशान किशन और तिलक ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन धीमी गति से रन बनाते हुए नजर आए। ईशान किशन 23 गेंद में 27 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए। संजू सैमसन खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 7 रन बनाए। इस बीच तिलक वर्मा ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया। हालांकि वह 41 गेंद में 51 रन बनाकर आउट हुए।

India - 152/7 (20)

WI 155/8 (18.5 ओवर)*

11:42 PM वेस्टइंडीज ने भारत को दूसरे टी20 में दो विकेट से हरा दिया है। भारत के 153 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज ने 7 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम किया।

11:33 PM वेस्टइंडीज ने 18 ओवर में 8 विकेट खोकर 141 रन बना लिए हैं। टीम को जीत के लिए 12 गेंद में 12 रन चाहिए।

11:20 PM युजवेंद्र चहल के ओवर में वेस्टइंडीज ने कुल तीन विकेट गिरे। आखिरी गेंद पर उन्होंने हेटमायर को एलबीडब्ल्यू आउट किया। 

11:15 PM वेस्टइंडीज का छठा विकेट गिर चुका है। शेफर्ड दो रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गए हैं। बिश्नोई के ओवर में जेसन होल्डर स्टंप हो गए। मांसपेशियों में खिंचाव भी आया है, जिसके कारण वह काफी देर बाद पवेलियन की तरफ गए। 

11:10 PM निकोलस पूरन 40 गेंद में 67 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। मुकेश कुमार ने उन्हें आउट किया। संजू सैमसन ने उनका शानदार कैच पकड़ा। अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए। 

10:58 PM वेस्टइंडीज ने 12 ओवर में चार विकेट खोकर 106 रन बना लिए हैं। यहां से टीम को जीत के लिए 48 गेंद में 47 रन चाहिए।

10:50 PM  रवि बिश्नोई ने शिमरन हेटमायर को लगभग कैच आउट करवा दिया था लेकिन स्लिप में खड़े शुभमन गिल कैच को सही तरह से पकड़ नहीं सके गेंद उनकी अंगुली के थोड़ा आगे गिर गई।

10:46 PM हार्दिक पांड्या ने भारत को चौथी सफलता दिलाई है। उन्होंने वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल को पवेलियन भेज दिया है। पॉवेल 19 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुए।

10:35 PM वेस्टइंडीज ने 8 ओवर में 3 विकेट खोकर 72 रन बना लिए हैं। टीम को जीत के लिए 72 गेंद में 81 रन चाहिए।

10:26 PM निकोलस पूरन ने रवि बिश्नोई के पहले ओवर में 18 रन बटोर लिए हैं। इस ओवर में तीन चौके और एक छक्का लगा। 

10:14 PM वेस्टइंडीज ने पावरप्ले के अंदर ही तीन विकेट गंवा दिए हैं। अर्शदीप सिंह ने काइल मायर्स को पवेलियन भेजा। मायर्स 7 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुए।

10:05 PM भारतीय टीम ने गेंद के साथ अच्छी शुरुआत की है। पहले ही ओवर में वेस्टइंडीज ने दो विकेट गंवा दिए हैं। वहीं दूसरे ओवर में अर्शदीप ने पूरन को लगभग आउट कर दिया था लेकिन रिव्यू लेने से वह बच गए।

9:55 PM वेस्टइंडीज ने लक्ष्य का पीछा करते हुए निराशाजनक आगाज किया है। हार्दिक पांड्या ने मेजबान टीम को पहले ओवर में दो झटके दिए। हार्दिक ने पहली गेंद पर ब्रेंडन किंग (0) और चौथी गेंद पर जॉनसन चार्ल्स (2) का शिकार किया। किंग ने सूर्यकुमार यादव जबकि चार्ल्स ने तिलक वर्मा को कैच थमााया।

9:42 PM भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 153 रन बनाए हैं। भारत के लिए तिलक वर्मा ने सर्वाधिक 51 रन बनाए।

9:36 PM अक्षर पटेल 12 गेंद में 14 रन ही बना सके। आखिरी ओवर की पहली गेंद पर शेफर्ड ने उन्हें कैच आउट करवाया। 

9:30 PM भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या 18 गेंद में 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। भारत का छठा विकेट गिरा है। अल्जारी जोसेफ ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। 

9:18 PM तिलक वर्मा फिफ्टी लगाकर पवेलियन लौट गए हैं। उन्होंने 41 गेंद में 51 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया। 

9:10 PM भारतीय टीम ने 14 ओवर में 4 विकेट खोकर 94 रन बना लिए हैं। हार्दिक 7 और तिलक 40 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

8:56 PM भारत को संजू सैमसन के रूप में चौथा झटका लगा है। सैमसन खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 7 गेंद में 7 रन बनाए।

8:45 PM ईशान किशन 23 गेंद में 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। शेपर्ड ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। 

8:32 PM पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पावरप्ले में दो विकेट खोकर 34 रन बनाए हैं। ईशान 14 और तिलक 9 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

8:20 PM भारत को चौथे ओवर में बड़ा झटका लगा है। सूर्यकुमार यादव रन आउट हो गए हैं। ईशान किशन एक रन चुराने के चक्कर में भारत ने बड़ा विकेट गंवा दिया है। काइल मायर्स के डायरेक्ट थ्रो के कारण सूर्यकुमार समय पर क्रीज पर नहीं पहुंच सके और सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौटे। 

8:12 PM भारतीय टीम की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को तीसरे ओवर में पहला झटका लगा है। शुभमन गिल 9 गेंद में 7 रन बनाकर आउट हुए।

8:01 PM शुभमन गिल और ईशान किशन पारी की शुरुआत के लिए क्रीज पर उतर चुके हैं। पिछले मैच में दोनों सलामी बल्लेबाज बुरी तरह फेल रहे थे।

7:38 PM दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय

भारत (प्लेइंग इलेवन): ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई

7:32 PM भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 

7:18 PM अगले साल टी20 विश्व कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है लिहाजा इस श्रृंखला से भारत को सबसे छोटे प्रारूप में अपने विकल्प तलाशने का मौका मिला है। ऐसे में आईपीएल स्टार यशस्वी जायसवाल को भी मौका दिया जा सकता है।

7:10 PM भारत की प्राथमिकता बल्लेबाजी में बेहतर प्रदर्शन की होगी। इस मैदान पर खेले गए 11 टी20 मैचों में से तीन बारिश की भेंट हो गए, जबकि आठ में से मेजबान ने पांच गंवाए हैं। 

6:55 PM अगले साल टी20 विश्व कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है लिहाजा इस श्रृंखला से भारत को सबसे छोटे प्रारूप में अपने विकल्प तलाशने का मौका मिला है। ऐसे में आईपीएल स्टार यशस्वी जायसवाल को भी मौका दिया जा सकता है।

6:40 PM नमस्कार! भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गयाना में खेला जा रहा है। भारत और वेस्टइंडीज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। 

भारत : 
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन , शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल,कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार। 

वेस्टइंडीज :
रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मायर्स, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेस, शिमरोन हेटमायेर, जैसन होल्डर, शाइ होप, अकील हुसैन, अलजारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, ओबेद मैकॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशाने थॉमस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें