युजवेंद्र चहल को बैटिंग पर जाने से हार्दिक पांड्या और राहुल द्रविड़ ने रोका, कन्फ्यूजन फैलने पर अंपायर आए बीच में
भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में चार रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के दौरान एक समय जबर्दस्त कनफ्यूजन फैला, जानिए क्या कुछ हुआ।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज हो चुका है। गुरुवार को खेले गए मैच में टीम इंडिया को मेजबान वेस्टइंडीज ने चार रनों से हराया। इस मैच के दौरान ऐसा कुछ देखने को मिला, जो शायद ही इससे पहले कभी आपने देखा होगा। भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या और हेड कोच राहुल द्रविड़ की एक हरकत ने हर तरफ कनफ्यूजन फैला दिया, जिसके बाद अंपायर को बीच में आना पड़ गया था। दुनिया की नंबर-1 टी20 टीम से इस तरह की गलती की उम्मीद शायद ही किसी को रही होगी। दरअसल जब टीम इंडिया ने अपना आठवां विकेट गंवाया, तो बैटिंग के लिए आने के लिए युजवेंद्र चहल तैयार थे। युजवेंद्र चहल भले ही अपनी गेंदबाजी के लिए काफी मशहूर हैं, लेकिन उनकी खराब बैटिंग से हर कोई वाकिफ है। कुलदीप यादव जब नौ गेंद पर सात रन बनाकर आउट हुए थे, तो चहल हेलमेट और बैट लेकर मैदान की ओर चल पड़े। इस बीच कप्तान हार्दिक और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें बीच में रोका।
हार्दिक और द्रविड़ शायद चाहते थे कि चहल की जगह बैटिंग के लिए मुकेश कुमार जाए। मुकेश कुमार अपना डेब्यू टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे थे और उन्हें 11वें नंबर पर बैटिंग के लिए आना था। खैर चहल इतनी देर में मैदान तक पहुंच चुके थे। जब हार्दिक और द्रविड़ ने चहल को बीच में रोका तो इस पूरे कन्फ्यूजन को देखते हुए अंपायर को बीच में आना पड़ा। दरअसल आईसीसी के नियम के मुताबिक अगर कोई बल्लेबाज आउट होकर लौट रहा है और अगला बल्लेबाज मैदान तक पहुंच गया है, तो आप किसी और बल्लेबाज को नहीं भेज सकते हैं।
ऐसे में अगर चहल मैदान तक नहीं पहुंचे होते, तो उनकी जगह मुकेश को भेजा जाया सकता था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। यह मैच त्रिनिडाड के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया था। वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 149 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया 20 ओवर में 9 विकेट पर 145 रन ही बना पाई। तिलक वर्मा ने डेब्यू मैच में 22 गेंदों पर 39 रन बनाए, लेकिन उनके अलावा और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच 6 अगस्त को गुयाना में खेला जाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।