IND vs WI 5th T20I Highlights: भारत को पांचवें टी20 में मिली करारी हार, वेस्टइंडीज ने सीरीज जीतकर रचा इतिहास
IND vs WI 5th T20I Highlights: वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। भारत को पांचवें टी20 में हार का मुंह देखना पड़ा। ब्रैंडन किंग ने नाबाद 87 रन की पारी खेली।
IND vs WI 5th T20I Highlights: भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें और निर्णायक टी20 मैच में 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। भारत ने फ्लोरिडा के मैदान पर 166 रन का लक्ष्य रखा, जिसे वेस्टइंडीज ने 18 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। इस मैच में बारिश ने कई बार खलल डाला। रोवमैन पॉवेल की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज टीम ने पांच मैचों टी20 सीरीज 3-2 से जीतकर इतिहास रच दिया। वेस्टइंडीज ने 17 साल में भारत (कम से कम तीन मैच की सीरीज) के खिलाफ पहली बार सीरीज अपने नाम की है।
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने खराब आगाज किया। काइल मेयर्स (10) दूसरे ओवर में ही अर्शदीप के जाल में फंसे गए। यहां से ब्रैंडन किंग और निकोलस पूरन ने मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए 107 रन जोड़े। पूरन ने 35 गेंदों में 47 रन बनाए। उन्होंने 1 चौका और 4 छक्के जड़े। उन्हें तिलक वर्मा ने 14वें ओवर में आउट किया। इसके बाद, किंग और शोई होप ने 52 रन की अटूट साझेदारी की। किंग ने 55 गेंदों में 5 चौकों और 6 छक्कों के दम पर नाबाद 85 रन की पारी खेली। होप 13 गेंदों में 22 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने एक चौका एक छक्का ठोका।
इससे पहले, भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन जुटाए। सूर्याकुमार यादव ने 45 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 61 रन की पारी खेली। तिलक वर्मा ने 18 गेंदों में 27 रन का योगदान दिया। उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। इन दोनों को छोड़कर कोई भी भारतीय प्लेयर 15 का आंकड़ा पार नहीं कर सका। टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने निराशाजनक शुरुआत की। यशस्वी जयसवाल (5) शुभमन गिल (9) तीसरे ओवर तक पवेलियन लौट गए। सूर्या और तिलक ने तीसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की और भारत को 60 के पार पहुंचाया। तिलक आठवें ओवर में आउट हुए।
संजू सैमसन (13) और कप्तान हार्दिक पांड्या (14) कुछ खास नहीं कर सके। सूर्या 18वें ओवर में एलबीडब्ल्यू हुए। अर्शदीप सिंह (8) और कुलदीप यादव (0) ने 19वें ओवर में अपना विकेट खोया। अक्षर पटेल (13) अंतिम ओवर में आउट हुए। वेस्टंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड ने चार जबकि अकील हुसैन और जेसन होल्डर ने दो-दो विकेट लिए। गौरतलब है कि शुरुआती दो मैच गंवाने के बाद भारत ने दमदार वापसी की। भारत ने शनिवार को चौथा टी20 मैच 9 विकेट से अपने नाम किया लेकिन टीम पांचवें मुकाबले में चूक गई।
WI 171/2 (18 ओवर)
IND 165/9 (20 ओवर)
12:35 AM वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया है। शोई होप ने छक्का लगाकर वेस्टइंडीज को जीत दिलाई। होप 22 और किंग 85 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों ने 52 रन की साझेदारी की।
12:20 AM वेस्टइंडीज को 24 गेंदों में जीत के लिए 18 रन की दरकार है। किंग ने चहल द्वारा डाले गए 16वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर हवाई फायर किया। किंग 72 और होप 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
12:10 AM तिलक वर्मा ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई है। उन्होंने निकोलस पूरन को 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट किया। पूरन रिवर्स स्वीप खेलना चाहते थे लेकिन स्लिप में हार्दिक के हाथों लपके गए। उन्होंने 35 गेंदों में एक चौके और 4 छक्कों के दम पर 47 रन की पारी खेली। उन्होंने किंग के साथ दूसरे विकेट के लए 107 रन की पार्टनरशिप की। किंग 57 और शाई होप 3 रन बना चुके हैं।
12:05 AM एक बार फिर खेल शुरू हो गया है। चहल ने 13वें ओवर में 10 रन दिए।
11:25 PM ब्रैंड किंग ने 38 गेंदों में फिफ्टी जड़ दी है। उन्होंने चहल के खिलाफ 13वें ओवर में तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर अर्धशतक पूरा किया। किंग के अर्धशतक के जड़ने के बाद खराब मौसम के कारण खेल रोकना पड़ा। पूरन 46 रन बनाकर नाबाद हैं।
11:05 PM भारतीय गेंदबाज दूसरे विकेट के लिए तरस गए हैं। किंग और पूरन टिककर बल्लेबाज कर रहे हैं। किंक 45 जबकि पूरन 34 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज को 60 गेंदों में 70 रन की जरूरत है।
10:45 PM वेस्टइंडीज ने पावरप्ले में 61 रन जोड़े हैं। पूरन 20 और किंग 29 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। कप्तान हार्दिक ने पावरप्ले में चार गेंदबाजों को आजमाया लेकिन सफलता अर्शदीप के हाथ लगी।
10:30 PM अर्शदीप ने भारत को पहली सफलता दिलाई है। उन्होंने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर काइल मेयर्स को अपना शिकार बनाया। वह कवर के ऊपर से शॉट मारना चाहते थे मगर मिडऑप पर यशस्वी को कैच थमा बैठे। मेयर्स ने 5 गेंदों में 10 रन बनाए। किंग 2 और निकोलस पूरन 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
10:25 PM वेस्टइंडीज की पारी शुरू हो चुका है। ब्रैंडन किंग और काइल मेयर्स लक्ष्य का पीछा करने आए हैं। हार्दिक ने पहले ओवर में 11 रन दिए। मेयर्स ने दो चौके लागए।
10:10 PM बारिश के खलल के कुछ ही मिनट में फिर से खेल शुरू हो गया। मैच शुरू होते ही अक्षर पटेल आउट हो गए। उन्होंने 10 गेंदों में 13 रन बनाए। मुकेश कुमार ने भारतीय पारी की आखिरी गेंद पर चौका लगाया। चहल बिना खाता खोले नाबाद लौटे। भारत ने होल्डर द्वारा डाले गए 20वें ओवर में 16 रन बटोरे।
10:00 PM बारिश के कारण फिर से खेल रोकना पड़ा है। अक्षर पटेल 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं। युजवेंद्र चहल का खाता नहीं खुला है।
9:50 PM भारत को एक और झटका लगा है। अर्शदीप सिंह 4 गेंदों में 8 रन बनाने के बाद शेफर्ड के जाल में फंस गए। वह 19वें ओवर की चौथी गेंद पर बोल्ड हुए। शेफर्ड ने पांचवीं गेंद पर कुलदीप यादव को एलबीडब्ल्य किया। कुलदीप का खाता नहीं खुला।
9:45 PM भारत का छठा विकेट सूर्यकुमार यादव के रूप में गिरा है। उन्हें होल्ड ने 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एलबीडब्ल्यू किया। सूर्या ने 45 गेंदों में 61 रन की पारी खेली। उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए। अक्षर 4 और अर्शदीप 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
9:40 PM कप्तान हार्दिक पांड्या 17वें ओवर में रोमारियो शेफर्ड का शिकार बन गए। हार्दिक ने दूसरी गेंद पर होल्डर को कैच थमाया। उन्होंने 18 गेंदों में 14 रन बनाए। उन्होंने एक छक्का लगाया। सूर्या 56 और अक्षर पटेल 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
9:35 PM बारिश रुकने के बाद फिर खेल शुरू हो गया है। सूर्या ने 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर डबल निकाला।
9:20 PM बारिश ने खलल दिया है। बारिश के चलते मैच रोके जाने के समय भारत का स्कोर 15.5 ओवर में 121/4 था। सूर्या 53 और हार्दिक 8 रन बनाकर नाबाद हैं।
9:15 PM सूर्यकुमार यादव ने मुश्किल हालात में अर्धशतक ठोक दिया है। उन्होंने 38 गेंदों में फिफ्टी कंप्लीट की। यह उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 15वां अर्धशतक है।
9:00 PM भारत का चौथा विकेट संजू सैमसन के तौर पर गिरा है। उन्हें रोमारियो शेफर्ड ने 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर निकोलस पूरन के हाथों कैच कराया। सैमसन ने 9 गेंदों में 2 चौकों के जरिए 13 रन बनाए। सूर्या 30 और हार्दिक पांड्या 1 रन बनाकर खेल रहे हैं।
8:40 PM तिलक वर्मा पवेलियन लौट गए हैं। उन्हें रोस्टन चेज ने आठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर कॉट एंड बोल्ड किया। तिलक ने 18 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 27 रन की पारी खेली। उन्होंने सूर्या (21) के साथ तीसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की।
8:25 PM भारत ने पावरप्ले में दो विकेट गंवाने के बावजूद 50 का आंकड़ा पार कर लिया है। अल्जारी ने छठे ओवर में 19 लुटाए, जिसमें तिलक ने चार चौके ठोके। तिलक 20 और सूर्या 15 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।
8:15 PM भारत को दूसरा झटका शुभमन गिल के रूप में लगा है। गिल ने 9 गेंदों में 9 रन बनाए। उन्होंने एक चौका लगाया। उन्हें अकील ने तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर एलबीडब्ल्यू किया। सूर्यकमार यादव 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं। उनका साथ देने के लिए तिलक वर्मा आए हैं।
8:05 PM भारत ने निराशाजनक शुरुआत की है। चौथे टी20 में 84 रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल पहले ही ओवर में अकील का शिकार बन गए। उन्होंने बैकफुट पर जाकर शॉट खेलने का प्रयास किया और अकील को कैच थमा दिया। यशस्वी ने 4 गेंदों में 5 रन जुटाए।
8:00 PM भारतीय पारी का आगाज हो गया है। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल बैटिंग के लिए उतरे हैं। वेस्टइंडीज की गेंदबाजी आक्रमण की कमान स्पिनर अकील हुसैन ने संभाली।
7:50 PM वेस्टइंडीज ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। वेस्टइंडीज ने ओबेड मैककॉय और ओडियन स्मिथ की जगह अल्जारी जोसेफ और रोस्टन चेज को मौका दिया है। वहीं, भारत ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।
7:45 PM भारत की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार।
7:40 PM वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रोस्टन चेज, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ।
7:35 PM टॉस गंवाने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने कहा कि पहले बॉलिंग करने पर खुश हूं। हम थोड़ा संघर्ष कर रहे हैं। लगातार दो जीत से हमारे लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई थी। मुझे लगता है कि यह एक अच्छा विकेट है। आपको अलग-अलग बल्लेबाजों के लिए योजना बनाने की जरूरत है।
7:30 PM भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया है। टॉस जीतने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि हम बैटिंग करेंगे। हमें खुद को चुनौती देनी चाहिए। यह एक अच्छा ट्रैक है। यह पिछले साल से बेहतर है। आपको इस तरह के विकेट पर साहसी होने की जरूरत है। अगर आप आखिरी दो गेंदों पर भी अच्छी वापसी करते हैं तो उससे फर्क पड़ता है।
7:15 PM शुभमन गिल का वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले तीन टी20 मैचों में बल्ला नहीं चला था। वह दोहरे अंक में नहीं पहुंच पाए थे। गिल ने चौथे मैच में फॉर्म में लौटने के बाद कहा, ''पहले तीन मैचों में मैं 10 रन तक भी नहीं पहुंच पाया था। चौथे मैच में विकेट थोड़ा बेहतर था, इसलिए मैं इसका पूरा फायदा उठाना चाहता था। इसके बाद जब हमें अच्छी शुरुआत मिली तो फिर हम उसका अच्छा अंत करना चाहते थे। टी20 प्रारूप इसी तरह का होता है। जब आपके पास तीन चार मैच होते हैं तो आपके अच्छे शॉट को फील्डर कैच कर लेता है, आपकी निगाहें तेजी से रन बनाने पर होती हैं और ऐसे में सोचने का ज्यादा समय नहीं होता है।''
7:00 PM भारत की संभावित प्लेइंग-11
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार/आवेश खान।
6:55 PM वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग-11
ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, ओबेड मैककॉय।
6:50 PM भारत का वनडे स्क्वॉड
हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल, ईशान किशन, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अवेश खान, कुलदीप यादव, उमरान मलिक।
6:40 PM वेस्टइंडीज का वनडे स्क्वॉड
रोवमैन पॉवेल (कप्तान), ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शिम्रोन हेटमायर, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), अकील होसेन, शाई होप, ओशाने थॉमस, रोस्टन चेज, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, ओबेड मैककॉय।
6:30 PM नमस्कार! भारत बनाम वेस्टइंडीज पांचवें टी20 इंटरनेशनल मैच के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।