Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs WI 4th t20i Teams batting first have won 11 of the 13 games in Florida check stats

चौथे मैच में टॉस जीतने वाली टीम का पलड़ा रहेगा भारी, सेंट्रल ब्रोवार्ड में बल्लेबाजी करने वाली टीम का रहा है दबदबा

भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा टेस्ट मैच सेंट्रल ब्रोवार्ड स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां मैच के शुरु में पिच बल्लेबाजों की मदद करती है लेकिन जैसे मैच आगे बढ़ता है, यह अकसर धीमी पड़ जाती है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 12 Aug 2023 02:41 PM
share Share

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार (12 अगस्त) को फ्लोरिडा में खेला जाएगा। इसी स्टेडियम में अंतिम मुकाबला भी खेला जाएगा। भारतीय टीम तीसरे मैच में सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के बीच हुई दमदार साझेदारी की बदौलत मुकाबला जीतने में कामयाब हुई। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज को जीवंत रखा है। तिलक वर्मा ने नाबाद 49 रन बनाए। 

भारत शुक्रवार को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में चौथे मुकाबले में वेस्टइंडीज से भिड़ेगा। इस मैदान पर कुल 14 मैच खेले गए हैं, जिसमें पूरे हुए 13 मैचों में से 11 मैचों में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। इस मैदान पर तेज गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है। तेज गेंदबाज ने यहां 102 विकेट चटकाए हैं, जबकि स्पिनर्स को 71 विकेट मिले हैं।

इस मैदान पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने सिर्फ दो मुकाबले जीते हैं। एक मैच का नजीता नहीं निकला था। पहली पारी का औसत स्कोर 177 है। इस मैदान पर टीमें लक्ष्य का पीछा करने से कतराती हैं, ऐसे में चौथे मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। मैच के शुरु में यहां की पिच बल्लेबाजों की मदद करती है लेकिन जैसे मैच आगे बढ़ता है, यह अकसर धीमी पड़ जाती है।

भारतीय बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे का बड़ा दावा, तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल अब गेंदबाजी भी करेंगे

भारत भले ही तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत से श्रृंखला में बने रहने में कामयाब हुआ हो लेकिन वेस्टइंडीज अब भी श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रही है। मेजबान टीम की बल्लेबाजी इकाई को लेकर चिंता अब भी बरकरार है। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन इस पूरी श्रृंखला में भारत के लिये सबसे बड़ी समस्या रहे हैं लेकिन कुलदीप ने इस बायें हाथ के खिलाड़ी को लय में आने से पहले ही आउट कर दिया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें