IND vs WI 4th T20I Highlights: भारत ने चौथे मैच में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से रौंदा, सीरीज की बराबर
भारतीय टीम ने चौथे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हराकर श्रृंखला 2-2 से बराबर की। भारत ने वेस्टइंडीज को आठ विकेट पर 178 रन पर रोकने के बाद 17 ओवर में एक विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
IND vs WI 4th T20I Highlights : भारत ने वेस्टइंडीज को चौथे टी20 मैच में 9 विकेट से करारी शिकस्त दी है। अमेरिका के फ्लोरिडा में लॉडरहिल स्थित सेंट्रल ब्रोवर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेले गए चौथे मैच में भारत ने जीत हासिल करते हुए पांच मैचों की टी20 सीरीज 2-2 से बराबर कर ली है। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिमरन हेटमायर के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 178 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के अर्धशतक की बदौलत 18 गेंद शेष रहते मैच 9 विकेट से जीता।
179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 93 गेंद में 165 रन की साझेदारी हुई। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 47 गेंद में 77 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके और पांच छक्के लगाए।भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 84 रन बनाए। उन्होंने 51 गेंद में 11 चौके और तीन छक्के लगाए।
वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 178 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से शिमरोन हेटमायर ने सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 39 गेंदों में 3 चौकों और 4 सिक्स की बदौलत 61 रन की पारी खेली। उनके अलावा (29 गेंदों में 45) शाई होप का बल्ला नहीं चला। इन दोनों को छोड़कर वेस्टइंडीज का कोई भी प्लेयर 20 का आंकड़ा पार नहीं कर सका। भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने 38 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उन्होंने अंतिम ओवर में 17 रन लुटाए। कुलदीप यादव ने दो जबकि युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल और मुकेश कुमार ने एक-एक विकेट हासिल किया।
हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने तीसरे टी20 में 7 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की थी। इससे पहले वेस्टइंडीज ने शुरुआती दो मैच जीते थे। वेस्टइंडीज ने भारत के विरुद्ध आखिरी सीरीज 2006 में जीती थी।
IND 179/1 (17 ओवर)*
WI 178/8 (20 ओवर)
11:20 PM भारत ने वेस्टइंडीज को चौथे टी20 मैच में 9 विकेट से हरा दिया है। भारत ने वेस्टइंडीज को आठ विकेट पर 178 रन पर रोकने के बाद 17 ओवर में एक विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 84 और शुभमन गिल ने 77 रन की पारी खेली।
11:10 PM भारत को जीत के लिए 30 गेंद में 22 रन चाहिए। गिल और जायसवाल दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत सीरीज बराबर करने के करीब हैं।
11:04 PM भारत ने 14 ओवर में बिना विकेट खोए 151 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल 44 गेंद में 78 रन और शुभमन गिल 41 गेंद में 65 रन बनाकर खेल रहे हैं।
10:56 PM वेस्टइंडीज को 13वें ओवर में पहली सफलता मिलने वाली थी। अंपायर ने गिल को एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया था लेकिन गिल ने रिव्यू लिया और अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा।
10:45 PM गिल और यशस्वी ने अर्धसतक जड़ दिया है। गिल ने 30 और यशस्वी ने 33 गेंदों में फिफ्टी कंप्लीट की। भारत को अब जीत के लिए 54 गेंदों में 66 रन की जरूरत है।
10:32 PM यशस्वी और गिल ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कंप्लीट कर ली है। यशस्वी 47 और गिल 49 रन बनाकर टिके हैं।
10:18 PM यशस्वी और गिल ने पावरप्ले में वेस्टइंडीज बॉल की जमाकर कुटाई की है। भारत ने शुरुआती 6 ओवर में 66 रन जोड़े। गिल ने छठे ओवर में स्मिथ के विरुद्ध दो छक्के और एक चौका मारा। गिल 30 और यशस्वी 34 रन बनाकर खेल रहे हैं।
10:10 PM भारत ने 5 ओवर में पचास का आंकड़ा छू लिया है। यशस्वी ने रोमारियो शेफर्ड द्वारा डाले गए पांचवें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर चौके लगाए। यशस्वी 34 और गिल 14 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।
10:00 PM तीसरे टी20 में सस्ते में पवेलियन लौटने वाले यशस्वी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने अब तीसरे ओवर में 12 रन जुटाए। यशस्वी ने होल्डर के ओवर में पहली, पांचवीं और छठी गेंद पर चौका मारा। यशस्वी 24 और गिल 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
9:55 PM भारतीय पारी का आगाज हो गया है। शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजी के लिए आए हैं। वेस्टइंडीज के लिए पहला ओवर ओबेड मैककॉय ने किया, जिसमें 10 रन आए। यशस्वी दो चौकों समेत 10 रन बटोरे।
9:40 PM भारत को 179 रन का टारगेट मिला है। अर्शदीप ने 20वें ओवर 17 रन लुटाए। अकील हुसैन ने चौका और ओडियन स्मिथ ने छक्का लगाया। अकील 5 और स्मिथ 15 रन बनाकर नाबाद रहे।
9:30 PM वेस्टइंडीज का आठवां विकेट शिमरोन हेटमायर के तौर पर गिरा है। उन्हें अर्शदीप ने 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट किया। हेटमायर पहली गेंद पर सिक्स लगाने के बाद फिर से बड़ा शॉट खेलना चाहते थे मगर तिलक वर्मा ने लांग ऑन से आगे आकर कैच लपक लिया। हेटमायर ने 39 गेंदों में 61 रन बनाए। उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लागए।
9:15 PM रोमारियो शेफर्ड और जेसन होल्डर ने सस्ते में अपना विकेट गंवा दिया। अक्षर ने शेफर्ड के 15वें ओवर में सैसमन को कैच कराया। उन्होंने 6 गेंदों में 9 रन जुटाए। वहीं, होल्डर को मुकेश कुमार ने 16वें ओवर में बोल्ड किया। उन्होंने 4 गेंदों में 2 रन बनाए। शिमरोन हेटमायर 46 रन बनाकर टिके हैं।
8:55 PM युजवेंद्र चहल ने शाई होप को अपने जाल में फंसा लिया है। होप फिफ्टी से चूक गए गए। उन्होंने 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का मारने का प्रयास किया और अक्षर को कैच थमा बैठे। उन्होंने 29 गेंदों में 45 रन बनाए। होप ने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। उन्होंने हेटमायर (24*) के साथ पांचवें विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की।
8:40 PM वेस्टइंडीज ने 10 ओवर में 75 का आंकड़ा पार कर लिया है। शाई होप 37 और शिमरोन हेटमायर 7 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
8:30 PM वेस्टइंडीज को तीसरा विकेट निकोलस पूरन के रूप में गिरा है। पूरन ने 3 गेंदों में 1 रन जुटाया। उन्हें कुलदीप यादव ने सातवें ओवर की पहली गेंद पर अपना शिकार बनाया। पूरन ने लांग ऑन पर सूर्यकुमार यादव को कैच दिया। कुलदीप ने इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर कप्तान रोवमैन पॉवेल (3 गेंदों में 1) को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया। होप 20 के निजी स्कोर पर हैं। उनका साथ देने के लिए शिमरोन हेटमायर उतरे हैं।
8:20 PM अर्शदीप ने वेस्टइंडीज को दूसरा झटका दिया है। उन्होंने ब्रैंडन किंग को छठे ओवर की चौथी गेंद पर कुलदीप यादव के हाथों कैच कराया। किंग ने 16 गेंदों में 2 चौकों के जरिए 18 रन जोड़े। होप 19 और निकोलस पूरन 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं। वेस्टइंडीज ने पावरप्ले में 55 रन बटोरे।
8:10 PM तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भारत को पहली सफलता दिलाई है। उन्होंने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर काइल मेयर्स का शिकार किया। मेयर्स ने छोटी गेंद पर विकीटकपर संजू सैमसन को कैच थमाया। उन्होंने 7 गेंदों में 17 रन बनाए। उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया। किंग (4*) का साथ देने के लिए शाई होप (2*) आए हैं। अक्षर ने तीसरे ओवर में 4 रन दिए।
8:05 PM वेस्टइंडीज की पारी का आगाज हो चुका है। ब्रैंडन किंग और काइल मेयर्स बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं। स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभाली। उन्होंने पहले ओवर में 14 रन खर्च किए। मेयर्स ने छक्का, चौका जड़ने के अलावा तीन रन दौड़कर जुटाए। किंग ने सिंगल निकाला।
7:55 PM वेस्टइंडीज ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं। जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ और शाई होप की वापसी हुई है। भारत ने कोई फेरबदल नहीं किया है।
7:45 PM भारत-वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
भारत: यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार।
वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन, ओबेड मैककॉय।
7:40 PM टॉस गंवाने के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक ने कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते। मुझे नहीं लगता कि ज्यादा कुछ बदलेगा। मुझे लगता है कि टीम ने अच्छी वापसी की। बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हमारे स्पिनर्स में विकेट लेने की क्षमता है। वे आक्रामक भी हैं, जो मुझे पसंद है।
7:35 PM वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बैटिंग का निर्णय किया है। वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने कहा कि हम बल्लेबाजी करेंगे। विकेट बहुत अच्छा लग रही है। हम बोर्ड पर अच्छा स्कोर लगाना चाहते हैं और फिर उसका बचाव करने करना चाहते हैं। मुझे लगता है कि हमारे पास भारत जैसी बड़ी टीम के खिलाफ सीरीज जीतने का मौका है।
7:25 PM भारतीय टीम चौथे टी20 की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव कर सकती है। मुकेश कुमार की जगह 'रफ्तार के सौदागर' उमरान मलिक को मौका मिल सकता है।
7:10 PM भारतीय गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा कि तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने सभी तीनों प्रारूपों में भारत के लिए खेलने की काबिलियत दिखाई है जिससे उनके कार्यभार का प्रबंधन इसके अनुसार ही किया जायेगा। म्हाम्ब्रे ने कहा, ''वह जिस तरह से प्रगति कर रहा है, उससे बहुत खुश हूं। उसकी सोच, हमने उससे जो चर्चा की थी और खेल के प्रति उसका रवैया बहुत ही शानदार है।'' उन्होंने कहा, ''आपको ऐसे ही खिलाड़ी की जरूरत है जो यहां एक दौरे पर आए, कड़ी प्रतिद्वंद्वी टीमों के खिलाफ अलग से विकेट पर खेले जो कभी भी आसान नहीं होता। लेकिन उसने जिस तरह की गेंदबाजी की है और जो जज्बा दिखाया है, उससे हम काफी खुश हैं।''
6:55 PM भारत की संभावित-11
शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार/उमरान मलिक।
6:50 PM वेस्टइंडीज की संभावित-11
काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, जेसन होल्डर/रोस्टन चेज, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय।
6:40 PM भारत का स्क्वॉड
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अवेश खान।
6:35 PM वेस्टइंडीज का स्क्वॉड
रोवमैन पॉवेल (कप्तान), ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शिम्रोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), अकील होसेन, शाई होप, ओशाने थॉमस, रोस्टन चेज, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय, ओडियन स्मिथ।
6:30 PM नमस्कार! भारत बनाम वेस्टइंडीज चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।