Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs USA T20 World Cup Suryakumar Yadav Arshdeep Singh became superheroes in India victory against America these five turned the tables

IND vs USA T20 World Cup: अमेरिका के खिलाफ भारत की जीत में सूर्यकुमार यादव, अर्शदीप सिंह बने सुपरहीरो, इन पांच ने पलटा पासा

India vs USA T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी जीत दर्ज करके भारत ने सुपर-8 में जगह पक्की कर ली है। भारत ने अमेरिका के खिलाफ मैच सात विकेट से अपने नाम कर लिया।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 13 June 2024 12:28 AM
share Share

India vs USA T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने 12 जून को न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए मैच में मेजबान अमेरिका को सात विकेट से हराकर सुपर-8 का टिकट कटा लिया है। ग्रुप-ए से दूसरी कौन सी टीम रहेगी, इसका फैसला कुछ दिनों में ही हो पाएगा। अमेरिका, पाकिस्तान, कनाडा और आयरलैंड तीनों ही अभी दूसरे नंबर की दावेदारी ठोक सकते हैं। न्यूयॉर्क में एक और लो स्कोरिंग रोमांचक मैच देखने को मिला। अमेरिका ने भारत के आगे 111 रनों का टारगेट रखा था, जवाब में भारत ने एक समय 39 रनों तक तीन विकेट गंवा दिए थे। विराट कोहली गोल्डन डक का शिकार हुए, जबकि कप्तान रोहित शर्मा तीन रन बनाकर ही आउट हो गए। इन दोनों का विकेट भारतीय मूल के सौरभ नेत्रवलकर ने लिया। इसके बाद ऋषभ पंत 20 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हो गए। अर्शदीप को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। चलिए समझते हैं कि टीम इंडिया की इस जीत के पांच हीरो कुछ इस तरह रहे-

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे दो कैच लपके और 20 गेंदों पर 18 रनों की अहम पारी भी खेली। 10 रनों तक भारत ने विराट कोहली और रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया था। पंत ने सूर्या के साथ मिलकर स्कोर 39 रनों तक पहुंचाया।

ये भी पढ़ें:IND vs USA: विराट कोहली को गहरा जख्म देकर सौरभ नेत्रवलकर ने बनाया नायाब रिकॉर्ड, ICC टूर्नामेंट में पहली बार हुआ ऐसा
ये भी पढ़ें:हरभजन सिंह को विराट कोहली से हैं बड़ी उम्मीदें, कहा- वह रन बनाने के लिए बेताब होगा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें