Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs sri lanka 2nd t20i match indore india dream11 india vs sri lanka predicted playing xi stats preview live streaming indore weather forecast and pitch report at holkar cricket stadium

INDvsSL, 2nd T20I: इंदौर का मौसम, होलकर की पिच से लेकर दोनों टीमों का संभावित प्लेइंगXI तक, जानें सबकुछ

India vs Sri Lanka, 2nd T20I at Indore: भारत और श्रीलंका की टीमें जब मंगलवार (7 जनवरी) को दूसरे अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच के लिए मैदान में उतरेंगी तो उनकी नजरें जीत से आगाज करने पर होंगी। तीन मैचों की...

Mridula Bhardwaj लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 7 Jan 2020 04:20 PM
share Share
Follow Us on

India vs Sri Lanka, 2nd T20I at Indore: भारत और श्रीलंका की टीमें जब मंगलवार (7 जनवरी) को दूसरे अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच के लिए मैदान में उतरेंगी तो उनकी नजरें जीत से आगाज करने पर होंगी। तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को बारिश से धुलने के बाद अब दोनों टीमें सीरीज में बढ़त बनाना चाहेंगी। टीम इंडिया की हालिया फॉर्म भी काफी अच्छी चल रही है। भारतीय टीम ने 2019 में कुल नौ टी-20 मैच खेले और सात में जीत हासिल की। टीम इंडिया ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज से टी-20 सीरीज भी जीती। ऐसे में भारतीय टीम को हराना श्रीलंकाई टीम के लिए आसान नहीं होगा।

भारत का अजेय रिकॉर्ड
श्रीलंका से होने वाले इस मैच में भारत का पलड़ा भारी माना जा रहा है। इसका कारण होलकर स्टेडियम में भारतीय टीम का अजेय रिकॉर्ड है। भारत को यहां क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में अभी तक हार का सामना नहीं करना पड़ा है। कप्तान विराट कोहली इस रिकॉर्ड को कायम रखना चाहेंगे।

India vs Srilanka, 2nd T20: जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

ICC World Test Championship Point Table: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड से जीती सीरीज, भारत से अब इतना रह गया फासला

होलकर पिच रिपोर्ट
होलकर क्रिकेट स्टेडियम की पिच भारत की फ्लैट पिचों में से एक है। इंदौर में होलकर क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है। हालांकि, बाद में इस पर गेंदबाजों को भी मदद मिलेगी। इस मैदान की बाउंड्री छोटी हैं, ऐसे में दर्शकों को यहां चौके-छक्के देखने को खूब मिलेंगे। 

इंदौर का मौसम
इंदौर का मौसम मंगलवार को एकदम साफ रहेगा। मैच के दौरान बारिश होने की कोई आशंका नहीं है। हालांकि, हल्के बादल भी छाए रहेंगे, लेकिन बारिश का अनुमान नहीं है। यहां ह्यूमिडिटी भी गुवाहाटी के मुकाबले कम होगी। क्रिकेट के लिए इंदौर का मौसम सुहावना रहेगा और ह्यूमिडिटी 56% रहेगी। 

indore weather  accuweather com

रिकॉर्ड बुक पर एक नजर 
पिछले 5 टी-20 मैचों में भारत ने श्रीलंका को तीन में मात दी, एक हारा, एक ड्रॉ
2 साल पहले होलकर स्टेडियम में एकमात्र टी-20 भारत ने श्रीलंका से खेला
88 रन से भारतीय टीम ने इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम को हराया

टी-20 रैंकिंग में भारत-श्रीलंका
भारत आईसीसी टी-20 रैंकिंग में 5वें नंबर पर है।
श्रीलंका आईसीसी टी-20 रैंकिंग में 7वें नंबर पर है।

ऐसा हो सकता है दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत का संभावित प्लेइंगXI: शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह।

श्रीलंका का संभावित प्लेइंगXI:  लसिथ मलिंगा (कप्तान), धनुष्का गुणतिलक, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), कुसल परेरा, एंजेलो मैथ्यूज, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका, इसुरु उडाना, वानिंदु हसरंगा, लाहिरु कुमारा, लक्षण संदाकन।

भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी के बासपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाल मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे शुरू होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें