Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs SL You have the ability to be a match winner for India Virat Kohli while handing ODI cap to Riyan Parag

विराट कोहली ने रियान पराग को कैप देते समय क्या कहा? कोच, चयनकर्ता और कप्तान को है उन पर है पूरा भरोसा

विराट कोहली ने रियान पराग को कैप देने के बाद कहा कि उनके पास भारत के लिए मैच विजेता बनने की क्षमता है। युवा बल्लेबाज रियान पराग ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मैच में वनडे डेब्यू किया है।

Himanshu Singh PTI, नई दिल्लीWed, 7 Aug 2024 07:34 PM
share Share
Follow Us on

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर रहे रियान पराग को उनकी वनडे कैप देते हुए उनकी तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें चयनकर्ताओं, मुख्य कोच और कप्तान का भरोसा हासिल है। कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच से पहले पदार्पण कर रहे पराग को वनडे कैप सौंपी। कोहली ने कहा है कि रियान पर कप्तान, कोच और चयनकर्ताओं का भरोसा है। 

तीन मैचों की वनडे सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद भारत ने यहां आर प्रेमदासा स्टेडियम में तीसरे और अंतिम मैच से पहले पराग को पदार्पण का मौका दिया। खेल शुरू होने से पहले एक छोटे से समारोह में कोहली ने बीसीसीआई द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में कहा, ‘‘रियान (पराग), सबसे पहले भारत के लिए अपना पहला मैच खेलने के लिए बधाई।''

उन्होंने कहा, ''आज के क्रिकेट में हम सभी जानते हैं कि प्रदर्शन के अलावा, जो लोग आपके चयन के लिए जिम्मेदार हैं, वे आपको देख रहे थे और उन्होंने आपके अंदर कुछ खास देखा है।''

कोहली ने कहा, ''जीजी भाई (मुख्य कोच गौतम गंभीर), चयनकर्ताओं, रोहित (शर्मा) और सभी से बात की है और उन्होंने आपके अंदर कुछ खास देखा है।'' कोहली ने कहा कि पराग के लिए पदार्पण करने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता था क्योंकि भारत श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में हार से बचने के दबाव में है।

पहला वनडे रोमांचक टाई पर समाप्त होने के बाद भारत ने दूसरा मैच 32 रन से गंवा दिया। कोहली ने कहा, ''आपके पास भारत के लिए मैच विजेता बनने की क्षमता है। मुझे पता है कि आपको यह विश्वास है, मैं आपको कुछ समय से जानता हूं और हम सभी को आप पर यह विश्वास है।'' उन्होंने कहा, ''आज, 0-1 से पिछड़ने के बाद, अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता। मैदान, गेंद, बल्ले और क्षेत्ररक्षण में प्रभावशाली उपस्थिति के साथ मैं आपको शुभकामनाएं देता हूं। कैप 256, रियान पराग।''
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें