IND vs SL: जब मैच हारते हैं तो...कप्तान रोहित शर्मा का छलका दर्द, भारतीय बल्लेबाजों को दी ये नसीहत
Rohit Sharma ON India vs Sri Lanka 2nd ODI: भारत को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय बल्लेबाजों को एक नसीहत दी।
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में 32 रन से हार का सामना करना पड़ा। मेजबान श्रीलंका ने कोलंबो के मैदान पर 240/9 का स्कोर बनाया। जवाब में भारत की पारी 42.2 ओवर में सिमट गई। रोहित (44 गेंदों में 64) के अर्धशतक के दम पर भारत को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन उसके बावजूद जीत की दहलीज पार नहीं हुई। श्रीलंका के लेग स्पिनर जेफ्री वेंडरसे ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर के स्पेल में 33 रन देकर छह विकेट हासिल किए। हार के बाद रोहित का दर्द छलका है। उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को नसीहत भी दी है।
रोहित ने दूसरे वनडे के बाद कहा, ''जब आप कोई मैच हारते हैं तो हर चीज दुख देती है। यह सिर्फ उन 10 ओवरों की बात नहीं है। आप मैच जीतना चाहते हैं तो कंसिस्टेंट रहना होगा। हम आज ऐसा करने में विफल रहे। थोड़ा निराश हूं लेकिन ऐसा होता है। आपको अपने सामने जो है, उसे बदलना होता है। हमें लगा कि बाएं-दाएं हाथ का बल्लेबाज रहने पर स्ट्राइक रोटेट करना आसान होगा। जेफ्री वेंडरसे को श्रेय जाता है, जिन्होंने छह विकेट चटकाए।'' रोहित ने साथ ही अपनी बल्लेबाजी पर बात की। उन्होंने कहा कि अगर जोखिम नहीं लिया गया होता तो 64 रन नहीं बनते।
भारतीय कप्तान ने आगे कहा, ''मैंने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उसकी वजह से मैं 64 रन जोड़ पाया। जब मैं इस तरह से बल्लेबाजी करता हूं तो काफी जोखिम उठाना पड़ता है। अगर आप लाइन पार नहीं करते हैं तो हमेशा निराश महसूस करते हैं। मैं इंटेंट से समझौता नहीं करना चाहता। हम इस पिच की नेचर को समझते हैं। मिडिल ओवर्स में यह कठिन हो जाती है। आपको पावरप्ले में अधिक से अधिक रन बनाने की कोशिश करनी होगी। हम इसपर ज्यादा फोकस नहीं करना चाहते कि कैसा खेले। लेकिन बीच के ओवरों में हमारी बल्लेबाजी के बारे में चर्चा होगी।''
गौरतलब है कि रोहित ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शुभमन गिल (33) के साथ पहले विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी की। विराट कोहली (14) और श्रेयस अय्यर (7) का बल्ला नहीं चला। शिवम दुबे और केएल राहुल अपना खाता तक नहीं खोल सके। भारत ने छह विकेट महज 50 रन जोड़कर गंवा दिए। अक्षर पटेल (44) ने वॉशिगंटन सुंदर (15) के साथ सातवें विकेट के लिए 38 रन की पार्टनरशिप की। अक्षर 34वें ओवर में पवेलियन लौटे, जिसके बाद कोई मजबूती से टिक नहीं पाया। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार (7 अगस्त) को खेला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।