Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs SL T20I Yuzvendra Chahal has a chance to become India number 1 T20I bowler will have to break Bhuvneshwar Kumar record

IND vs SL: युजवेंद्र चहल के पास भारत का नंबर 1 T20I गेंदबाज बनने का शानदार मौका, बस करना होगा ये काम

युजवेंद्र चहल के नाम अभी तक 71 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 87 विकेट दर्ज है, वहीं भुवनेश्वर कुमार 90 विकेट के साथ इस फॉर्मेट में भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं। चहल 4 विकेट लेते ही भुना को पछाड़ देंगे।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 2 Jan 2023 04:02 PM
share Share

हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम इंडिया नए साल का आगाज कल यानी 3 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला खेलकर करेगी। इस सीरीज के जरिए भारत मिशन टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों का आगाज भी करेगा। सीरीज के दौरान हर खिलाड़ी मौके को बड़े प्रदर्शन में तबदील करने का प्रयास करना चाहेगा। ऐसे में स्पिनर युजवेंद्र चहल की नजरें भी एक बड़े रिकॉर्ड पर होगी। अगर चहल इस सीरीज में कम से कम चार विकेट चटकाते हैं तो वह भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड तोड़ क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ हार्दिक पांड्या की अगुवाई में 'मिशन 2024' की नींव रखने उतरेगा भारत

युजवेंद्र चहल के नाम अभी तक 71 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 87 विकेट दर्ज है, वहीं भुवनेश्वर कुमार 90 विकेट के साथ इस फॉर्मेट में भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं। अगर चहल को इन तीन मैचों में मौका मिलता है तो यकीकन वह इस रिकॉर्ड को धवस्त कर भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

T20I में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज

भुवनेश्वर कुमार- 90
युजवेंद्र चहल- 87
आर अश्विन- 72
जसप्रीत बुमराह- 77
हार्दिक पांड्या- 62

वहीं अगर चहल इस दौरान 5 विकेट लेते हैं तो घरेलू सरजमीं पर उनके नाम 50 टी20 विकेट हो जाएंगे और वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे। चहल के नाम घर में 45 विकेट दर्ज है और वह इस फॉर्मेट में घर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। इस सूची में दूसरे पायदान पर भुवनेश्वर कुमार 34 विकेट के साथ मौजूद हैं।

घर पर 5 विकेट लेते ही युजवेंद्र चहल घरेलू सरजमीं पर 50टी20 विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज बनेंगे। उनसे पहले ये कारनामा न्यूजीलैंड के टिम साउदी (78) और ईश सोढ़ी (57) के साथ बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (52) कर चुके हैं।

भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज शेड्यूल 2023

पहला टी20 - 3 जनवरी 2023 (मंगलवार) - मुंबई - शाम 7 बजे से
दूसरा टी20 - 5 जनवरी 2023 (गुरुवार) - पुणे - शाम 7 बजे से
तीसरा टी20 - 7 जनवीर 2023 (शनिवार) - राजकोट - शाम 7 बजे से

भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज स्क्वॉड

श्रीलंका के खिलाफ भारत की टी20 टीम- हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (wk), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (VC), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।

भारत के खिलाफ श्रीलंका की टी20 और वनडे टीम: दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, कुसाल मेंडिस भानुका राजपक्षे, चारिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, एशेन बंडारा, महेश तीक्शाना, जेफरी वांडरसे, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कसुन राजिथा, नुवानिडू फर्नांडो, डुनिथ वेलालेज, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा, नुवान तुषारा 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें