Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs SL Shubman Gill and Shivam Mavi make their T20I debut for Team India against Sri lanak

शुभमन गिल और शिवम मावी ने किया T20I डेब्यू, श्रीलंका के खिलाफ सूर्यकुमार और हार्दिक पांड्या ने सौंपी भारतीय कैप

श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में शुभमन गिल और तेज गेंदबाज शिवम मावी ने डेब्यू किया है। शुभमन गिल वनडे और टेस्ट टीम का हिस्सा हैं, जबकि मावी पहली बार खेलेंगे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 3 Jan 2023 06:37 PM
share Share

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। मैच शुरू होने से पहले दो युवा खिलाड़ियों का सपना सच हो गया है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने वनडे और टेस्ट डेब्यू के बाद अब टी20 इंटरनेशनल में भी डेब्यू कर लिया है। जबकि तेज गेंदबाज शिवम मावी पहली बार भारत के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तान बनाए गए हार्दिक पांड्या ने शिवम मावी को कैप सौंपी है, जबकि सूर्यकुमार ने युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंपी है। 

शुभमन तीनों फॉर्मेट का बने हिस्सा

शुभमन गिल टेस्ट और वनडे में भारत के लिए डेब्यू कर चुके हैं और आज उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू कर लिया है। गिल ऐसे स्टार भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जो भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आते हैं। गिल ने 13 टेस्ट में 736 रन बनाए है, जबकि वनडे में उन्होंने 15 मैचों में 687 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनका औसत 32 का रहा है। वहीं वनडे में 57.2 रहा है। आईपीएल में वह 74 मैचों में 1900 रन बना चुके हैं।

शिवम मावी खेलेंगे पहला मैच

मावी उन चुनिंदा बॉलर्स में से हैं, जिनमें तेज रफ्तार से गेंदबाजी करने का माद्दा है। वह लगातार 145 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से बॉलिंग कर सकते हैं। उन्होंने आईपीएल 2022 के राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 147.8 किमी/घंटा की गेंद फेंकी थी और मैच में सबसे तेज गेंद डालने का अवॉर्ड जीता। मावी को हाल ही में कोच्चि में आयोजित आईपीएल 2023 मिनी नीलामी में गुजरात टाइटंस ने 6 करोड़ रुपये में खरीदा और उसके बाद गेंदबाज को भारत के टी20 स्क्वॉड में पहली बार शामिल किया गया।

कीवी खिलाड़ी जश्न मनाने लगे तो दूसरी तरफ बाबर आजम को आ रहा था गुस्सा, जानिए ऐसा क्या हुआ कि इमाम को

मावी ने चार आईपीएल सीजन खेले हैं और 31.4 की औसत से 30 विकेट चटकाए हैं। हालांकि, उनका इकॉनमी रेट 8.71 का रहा, जो थोड़ा ज्यादा है, लेकिन वक्त के साथ बेहतर हो सकता है। मावी को घरेलू स्तर पर टी20 क्रिकेट खेलने का भी काफी अनुभव है। उनका घरेलू टी20 में प्रभावशाली ट्रैक रिकॉर्ड है। उन्होंने 46 मैचों में 27.86 की औसत से 46 विकेट लिए हैं।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें