Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs SL Five reasons behind Team India ODI series win against Sri Lanka

IND vs SL: रोहित ब्रिगेड को वनडे सीरीज में मिली दमदार जीत की 5 बड़ी बातें, धाकड़ अंदाज में किया श्रीलंका का सूपड़ा साफ

India clean sweep Sri Lanka in ODI Series: टीम इंडिया ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। भारत ने इस जीत के साथ श्रीलंका का वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ कर दिया।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 15 Jan 2023 10:55 PM
share Share
Follow Us on

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप ईयर में शानदार आगाज किया है। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। भारत ने रविवार को तिरुवनंतपुरम में खेले गए आखिरी वनडे में श्रीलंका को 317 रन से रौंदा। यह वनडे क्रिकेट इतिहास की रनों के लिहाज से सबसे विशाल जीत है। सीरीज में कई भारतीय खिलाड़ियों ने अपना कमाल दिखाया। चलिए, आपको वनडे सीरीज में मिली दमदार जीत की 5 बड़ी बातें बताते हैं।

ट्रैक पर लौटी सलामी जोड़ी 

बांग्लादेश के विरुद्ध वनडे सीरीज में रोहित ब्रिगेड अच्छी शुरुआत के लिए जूझती हुई दिखी लेकिन श्रीलंका के खिलाफ भारत की सलामी जोड़ी ट्रैक पर लौट आई। रोहित शर्मा (83) और शुभमन गिल (70) ने पहले वनडे में पहले विकेट के लिए 143 रन जोड़े। वहीं, रोहित (42) और गिल (116) ने तीसरे वनडे में पहले विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की। दोनों का बल्ला दूसरा मैच में कुछ खास नहीं चला।

विराट कोहली का दिखा जलवा

बांग्लादेश दौरे के बाद पहली सीरीज खेलने उतरे दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अपना जबरदस्त जलवा बिखेरा। उन्होंने तीन मैचों में 141.50 के औसत और 137.37 के स्ट्राइक रेट से कुल 283 रन जुटाए। वह सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। कोहली ने पहले मैच में 113 और तीसरे वनडे में नाबाद 166 रन की पारी खेली। वह दो बार प्लेयर ऑफ मैच बने और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। 

मुश्किल में 'सिकंदर' बने राहुल

केएल राहुल सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका में नजर आए। उन्होंने तीन मैचों में 110 रन जुटाए। वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में पांचवें स्थान पर रहे। राहुल की कोलकाता में दूसरे वनडे में खेले गई अर्धशतकीय पारी बेहद अहम रही, जिसकी बदौलत भारत को जीत नसीब हुई। उन्होंने टीम के लड़खाड़ने के बाद 103 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाए। भारतीय टीम ने 219 रन के लक्ष्य का फीछा करते हुए 161 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। भारत ने यह मैच चार विकेट से जीता।

मोहम्मद सिराज ने मचाया धमाल

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सीरीज में धारदार गेंदबाजी कर धमाल मचाया। उन्होंने तीन मैचों में 4.05 के इकॉनमी रेट से 9 विकेट चटकाए। वह सीरीज में सर्वाधिक शिकार करने करने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने हर मुकाबले में विकेट लिए। सिराज ने पहले वनडे में 2, दूसरे मैच में 3 और तीसरे वनडे में 4 विकेट अपनी झोली में डाले। वह आखिरी मैच में पांच विकेट हॉल लेने वाले थे लेकिन थर्ड अंपयर ने एलबीडब्ल्यू का एक फैसला पलट दिया।

कुलदीप का 'मौके पर चौका'

चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव पहले मैच में प्लेइंग इलेवन से बाहर थे, क्योंकि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को मौका मिला। लेकिन चहल के चोटिल होने पर जब कुलदीप को दूसरे वनडे में एंट्री मिली तो उन्होंने 'मौके पर चौका' लगा दिया। कुलदीप कोलकाता में प्लेयर ऑफ द मैच बने। उन्होंने 10 ओवर में 51 रन देकर 3 विकेट झटके और श्रीलंका को 215 रन पर समेटन में अहम योगदान दिया। उन्होंने तीसरे मैच में भी अपनी छाप छोड़ी। कुलदीप ने तिरुवंतपुरम में 5 ओवर में 16 रन खर्च कर 2 विकेट हासिल किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें