Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs SL Final Mohammed siraj dedicated the cash prize from the Player of the match award to the ground staffs

मोहम्मद सिराज ने अपने प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड के संग ये क्या किया? आप भी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बने। हालांकि उन्होंने मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार ग्राउंड स्टाफ को समर्पित कर दिया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 17 Sep 2023 08:18 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए एशिया कप के फाइनल में 6 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बने। मैच खत्म होने के बाद जब वह अवॉर्ड लेने पहुंचे तो उन्होंने श्रीलंका के ग्राउंड स्टाफ को प्लेयर ऑफ द मैच के लिए मिली राशि को समर्पित किया। सिराज को करीब 4 लाख 15 हजार भारतीय रुपये मिले थे। इस मैच में 6 विकेट लेकर मोहम्मद सिराज सबसे तेज गति से एक दिवसीय 50 विकेट लेकर चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

हैदराबाद के सिराज ने प्रेमदासा स्टेडियम की पिच पर सात ओवर के स्पेल में एक के बाद एक छह विकेट चटका कर श्रीलंका की पारी को तहस नहस कर डाला। उन्होंने पारी के अपने दूसरे ही ओवर में श्रीलंका के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करते हुए चार विकेट लेकर इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज करा लिया। सिराज ने प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड की राशि को ग्राउंड स्टाफ को क्यों दिया, ये उन्होंने बताया भी। उन्होंने कहा कि ग्राउंड स्टाफ की वजह से टूर्नामेंट का सफल आयोजन हो सका है। इसलिए मैं उन्हें ये समर्पित करता हूं।

सिराज ने चौथे ओवर में पथुन निसांका, सदीरा समरवक्रिमा, चैरिथ असलांका और धनंजय डी सल्विा को आउट कर श्रीलंका को 12/5 के स्कोर पर जमीन दिखा दी। छठे ओवर में भी सिराज ने कप्तान दासुन शनाका को खूबसूरती से क्लीन बोल्ड किया जबकि तेज इनस्विंगर से कुसल मेंडिस को भी आउट किया, जिन्होंने 34 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 17 रन बनाए।

श्रीलंका को 50 रन पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाने वाले सिराज ने कहा,'' जितना नसीब में होता है वही मिलता है। आज मेरा नसीब था।'' सिराज ने कहा,'' पिछली बार श्रीलंका के खिलाफ त्रिवेंद्रम में भी मैंने ऐसा प्रदर्शन किया था। मैंने शुरू में ही चार विकेट हासिल कर लिए थे लेकिन पांचवा विकेट नहीं ले पाया था।'' उन्होंने कहा,'' आज मैंने कुछ खास प्रयास नहीं किए। मैं सफेद गेंद के क्रिकेट में हमेशा गेंद को स्विंग कराने पर ध्यान देता हूं लेकिन पिछले मैचों में मुझे बहुत अधिक स्विंग नहीं मिली।''

वनडे क्रिकेट में भारत ने हासिल की सबसे बड़ी जीत, श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदकर आठवीं बार एशिया कप चैंपियन

एशिया कप समेत एक दिवसीय क्रिकेट के इतिहास में भारत की यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है। इस जीत का सेहरा करश्मिायी गेंदबाज हैदराबाद के मोहम्मद सिराज के सिर पर बंधा, जिन्होंने अपनी लहराती गेंदों से श्रीलंका के शीर्ष क्रम को तहस नहस कर दिया और मेजबान टीम 15.2 ओवर के खेल में महज 50 रन ही बना सकी।

थिराना बने एशिया कप 2023 के सबसे बड़े शिकारी, टॉप-5 में सिराज-कुलदीप, शाहीन का ऐसा हाल

इसके जवाब में भारत के इशान किशन (23) और शुभमन गिल (27) ने औपचारिकता निभाते हुये 6.1 ओवर में 51 रन बना कर भारत के नाम ऐतिहासिक जीत दर्ज करा दी। एक दिवसीय क्रिकेट के इतिहास में भारत की लक्ष्य का पीछा करते हुये यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें