Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs SL 2nd T20I Suryakumar Yadav reveals What kind of cricket does Team India want to play in Gautam Gambhir era

IND vs SL: गौतम गंभीर युग में किस तरह का क्रिकेट खेलना चाहता है भारत? सूर्यकुमार यादव ने खोला राज

सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कहा कि हमने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले इस बारे में बात की थी कि हम किस तरह का क्रिकेट खेलना चाहते हैं। यही वह ‘टेम्पलेट’ है जिसके साथ हम आगे बढ़ना चाहते हैं।

Lokesh Khera एजेंसी, भाषा, पल्लेकेलेMon, 29 July 2024 12:19 AM
share Share

भारत के नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने के बाद स्पष्ट किया कि उनके लिए सकारात्मक इरादा और निर्भीक रवैया ही खेल के इस छोटे प्रारूप में आगे बढ़ने का तरीका होगा। भारत ने शनिवार को पहले टी20 में मेजबान टीम को 43 रन से तो रविवार को सात विकेट से धोया। सूर्यकुमार ने दोनों ही दिन बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘‘हमने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले इस बारे में बात की थी कि हम किस तरह का क्रिकेट खेलना चाहते हैं। यही वह ‘टेम्पलेट’ है जिसके साथ हम आगे बढ़ना चाहते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘खराब मौसम में 160 से कम का स्कोर अच्छा होता। बारिश ने हमारी मदद की। लड़कों ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह शानदार थी। ’’

अब सीरीज के अंतिम मैच का नतीजा मायने नहीं रखेगा तो सूर्यकुमार से जब पूछा गया कि क्या ‘रिजर्व बेंच’ के कुछ खिलाड़ियों को मौका मिलने की संभावना है। तो इस पर उन्होंने कहा, ‘‘हम बैठकर फैसला करेंगे। लड़कों के लिए बहुत खुश हूं। मुश्किल परिस्थितियों में उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।’’

भारत के गुगली विशेषज्ञ रवि बिश्नोई इस बात से खुश थे कि ‘रोंग उन’ उनके लिए लगातार कारगर हो रही है।

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में प्लेयर ऑफ द मैच बने रवि बिश्नोई ने मैच के बाद कहा, ‘‘पिच कल से थोड़ी अलग थी। आज पहली पारी में इससे स्पिनरों की मदद मिली। मैं अपनी योजनाओं पर डटा रहा। मुझे ‘रोंग उन’ गेंद डालना पसंद है। एक अच्छी जिम्मेदारी है क्योंकि इसका मतलब है कि कप्तान और प्रबंधन मुझ पर भरोसा करते हैं।"

श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलांका फिर मध्यक्रम के चरमराने से नाखुश थे। उन्होंने कहा, ‘‘हमने डेथ ओवरों में जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे निराश हूं। हमें सुधार करना होगा। इस पिच पर पुरानी गेंद से बल्लेबाजी करना मुश्किल हो जाता है। पेशेवर क्रिकेटरों के तौर पर हमें बेहतर प्रदर्शन करना होगा।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें