Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs SL 1st ODI Ishan Kishan Suryakumar Yadav out of playing XI fans furious over captain rohit sharma and bcci

IND vs SL 1st ODI: ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव प्लेइंग XI से बाहर, फैन्स बोले- यह घोर पाप है

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारत के प्लेइंग XI में ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव दोनों नहीं हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 10 Jan 2023 01:23 PM
share Share
Follow Us on

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज का आगाज हो गया है। पहले वनडे इंटरनेशनल मैच के लिए प्लेइंग XI में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव दोनों को ही जगह नहीं मिली है। सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के आखिरी और निर्णायक टी20 इंटरनेशनल मैच में शतक ठोका था, वहीं ईशान किशन ने अपने पिछले वनडे इंटरनेशनल मैच में बांग्लादेश के खिलाफ डबल सेंचुरी लगाई थी। इन दोनों के प्लेइंग XI में शामिल नहीं होने से फैन्स खासा नाराज हैं। फैन्स का गुस्सा कप्तान रोहित शर्मा और टीम इंडिया के थिंक टैंक पर निकला है।

इसे भी पढ़ेंः सूर्यकुमार यादव को लेकर रोहित ने क्यों कहा ऐसा सिरदर्द होना अच्छा है

कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल की भारत की वनडे टीम में वापसी हुई है। पेस अटैक की अगुवाई मोहम्मद शमी करेंगे, जबकि उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज उनका साथ देंगे। वहीं टीम इंडिया ने अक्षर पटेल पर भरोसा दिखाया और इसके चलते वॉशिंगटन सुंदर को बेंच पर बैठना पड़ा है। भारत का प्लेइंग XI- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

ये भी पढ़ें:IND vs SL: सूर्यकुमार यादव को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने क्यों कहा ऐसा सिरदर्द होना अच्छा है

श्रेयस अय्यर को प्लेइंग XI में सूर्यकुमार यादव पर तरजीह दी गई है। कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से एक दिन पहले ही इसको लेकर अपनी बात रखी थी। रोहित ने मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेन्स में साफ कह दिया था कि शुभमन गिल उनके साथ पारी का आगाज करेंगे और ईशान किशन को बाहर बैठना होगा। वहीं सूर्यकुमार यादव को लेकर रोहित ने कहा था कि खिलाड़ियों की फॉर्म के साथ-साथ फॉर्मेट को देखना भी अहम हो जाता है। श्रेयस अय्यर ने पिछले साल वनडे इंटरनेशनल में दमदार प्रदर्शन किया है।

ये भी पढ़ें:ईशान किशन को लेकर कप्तान रोहित शर्मा के बयान पर भड़के वेंकटेश प्रसाद, कहा- शुभमन गिल को खिलाने के लिए बहुत समय पड़ा है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें