Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs SA This is a very good headache for any captain Suryakumar Yadav Gives brilliant answer ahead of South Africa T20 series

IND vs SA: किसी भी कप्तान के लिए ये बहुत अच्छा सिरदर्द...सूर्या का साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले धांसू जवाब छाया

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार से तीन टी20 मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। कप्तान सूर्यकुमार यादव का सीरीज से पहले एक जवाब छाया हुआ है। उन्होंने एक सिरदर्द को बहुत अच्छा बताया है।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 9 Dec 2023 08:20 PM
share Share

सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने हाल ही में घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से धूल चटाई। भारत की अब रविवार (10 दिसंबर) से साउथ अफ्रीका से तीन मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ंत होगी। इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका पहला टी20 डरबन के मैदान पर खेला जाएगा। कप्तान सूर्यकुमार ने इस मुकाबले से पहले शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सवालों के खुलकर जवाब दिए। हालांकि, सूर्या ने भारतीय ओनपर्स को लेकर किए गए सवाल का स्पष्ट जवाब नहीं दिया लेकिन फिर भी उसकी काफी चर्चा हो रही है। दरअसल, सूर्या का कहना है कि जब किसी टीम में चुनने के लिए अनेक प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद होते हैं तो यह अच्छा सिरदर्द होता है।

भारत के टी20 स्क्वॉड में फिलहाल चार ओपनर्स हैं। शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन में से कौन दो भारतीय पारी का आगाज करने उतरेंगे, इसको लेकर सभी के मन में उत्सुकता है। सूर्या से जब पूछा गया भारत के लिए कौन ओपनिंग करने वाला है? इस प्रॉब्लम का क्या हल है? इसके जवाब में सूर्या ने कहा, ''यह प्रॉब्लम नहीं है। यह तो किसी भी टीम, कप्तान और कोच के लिए बहुत अच्छा हेडेक (सिरदर्द) है। इतने सारे टैलेंटेड लोग एकसाथ टीम में आ गए हैं, पता नहीं बाहर की दुनिया कैसे चल रही होगी? लेकिन देखेंगे। बैठने के बाद इस संबंध में फैसला लेंगे, जब मैनेजमेंट के साथ चर्चा होगी। यह बहुत अच्छा सिरदर्द है, जो इतने सारे प्रतिभाशाली प्लेयर टीम में हैं। अच्छा लगता है। संयोजन हमारे दिमाग में है। हम जानते हैं कि कल कौन पारी का आगाज करेगा और शायद हम आज अभ्यास सत्र के बाद ही अंतिम फैसला करें।''

सूर्यकुमार स्वीकार किया कि वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में मिली हार को भुलाना बेहद मुश्किल है मगर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया सीरीज में मिली जीत को मनोबल बढ़ाने वाली बताया। सूर्या ने कहा, ''वर्ल्ड कप की हार निराशाजनक थी और इसे भुला पाना काफी मुश्किल है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में मिली जीत मनोबल बढ़ाने वाली थी, हालांकि यह अलग प्रारूप में मिली थी।'' उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम को बेखौफ क्रिकेट खेलने की सलाह दी। उन्होंने कहा, ''खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निर्भीक क्रिकेट खेला और हमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसा ही खेलने की जरूरत है। मैंने खिलाड़ियों से कहा कि वे वैसा ही क्रिकेट खेले जैसा वे फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलते हैं।''

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड: शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कपतान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, रविंद्र जडेजा (उपक्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें