Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs SA South Africa Pacer Lungi Ngidi ruled out of the three match T20I series against India

India vs South Africa : भारत के खिलाफ मैच से पहले लुंगी एनगिडी हुए चोटिल, 33 साल के ब्यूरेन हेंड्रिक्स को टीम में मिली जगह

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी भारत के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। साउथ अफ्रीका ने उनकी जगह तेज गेंदबाज ब्यूरेन हेंड्रिक्स को टीम में शामिल किया गया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 8 Dec 2023 11:06 PM
share Share

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी बाएं टखने में मोच के कारण भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला से शुक्रवार को बाहर हो गए। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के एक बयान में कहा गया है कि 27 वर्षीय खिलाड़ी को टीम से रिलीज कर दिया गया है। एनगिडी अपनी घरेलू टीम के पास लौटेंगे, लेकिन दक्षिण अफ्रीका की मेडिकल टीम की निगरनी में रिहैबिलिटेशन (चोट से उबरने की प्रक्रिया) से गुजरेंगे। 

एनगिडी को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को जानसन के साथ दक्षिण अफ्रीका के तेज आक्रमण का नेतृत्व करना था। टीम में उनकी जगह तेज गेंदबाज ब्यूरेन हेंड्रिक्स को शामिल किया गया है। तैंतीस साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हेंड्रिक्स ने राष्ट्रीय टीम के लिए अपना पिछला मैच 2021 में टी20 प्रारूप में ही खेला था। उन्होंने 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय  में 25 विकेट लिए हैं।

तीन मैच की टी20 सीरीज का पहला मैच डरबन, दूसरा गकेबरहा (पोर्ट एलिजाबेथ) और तीसरा जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। 17 से 21 दिसंबर के बीच तीन वनडे मैच होगा। पहला टेस्ट 26 दिसंबर को प्रिटोरिया में और दूसरा 3 जनवरी को केपटाउन, न्यूलैंड्स में शुरू होगा।

टी20 मैचों के लिए भारत की टीम: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (वीसी), दीपक चाहर, वाशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार।

दक्षिण अफ्रीका टी20 टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जके, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, ब्यूरन हेंड्रिक्स, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिज़ाद विलियम्स।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें