Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs sa Shreyas iyer will be not part of remaining two odis against South africa

IND vs SA : साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा और तीसरा वनडे नहीं खेलेंगे श्रेयस अय्यर, ये है वजह

भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैच की वनडे सीरीज के अंतिम दो मैच नहीं खेल पाएंगे। उन्हें टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए रिलीज किया गया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 18 Dec 2023 06:20 PM
share Share

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मंगलवार (19 दिसंबर) को दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा। यह मैच सेंट जॉर्ज पार्क, गकेबरहा में होने वाला है। हालांकि पहले मैच में दमदार पारी खेलने वाले श्रेयस अय्यर दूसरे वनडे में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। भारत ने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हराया। जोहान्सबर्ग में खेले गए मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 27.3 ओवर में 116 रन पर ढेर कर दिया। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने 10 ओवर में 37 रन देकर पांच विकेट लिए, जबकि आवेश खान ने चार विकेट लिए। 

भारत ने 16.4 ओवर में दो विकेट खोकर 117 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारत के लिए डेब्यू करने वाले साईं सुदर्शन ने 43 गेंद में नाबाद 55 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 45 गेंद में 52 रन बनाए। हालांकि श्रेयस अय्यर अगले दो वनडे नहीं खेलेंगे, जो मंगलवार (19 दिसंबर) को गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में और गुरुवार (21 दिसंबर) को पार्ल के बोलैंड पार्क में होने वाला है।

श्रेयस अय्यर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए चुना गया था। लेकिन बीसीसीआई ने शनिवार (16 दिसंबर) स्क्वॉड में बदलाव किया और श्रेयस अय्यर को वनडे स्क्वॉड से रिलीज कर दिया। वह अब भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बनेंगे और आगामी टेस्ट सीरीज से पहले तीन दिवसीय इंट्रा स्क्वॉड मैच खेलेंगे। पहला टेस्ट 26 से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा, जबकि केपटाउन के न्यूलैंड्स में 3 जनवरी से दूसरे टेस्ट मैच खेला जाएगा। 

'भारत के लिए 10-15 साल तक खेल सकता है', इरफान पठान ने साईं सुदर्शन के करियर को लेकर की भविष्यवाणी

श्रेयस अय्यर भारतीय टेस्ट टीम का अभिन्न हिस्सा हैं और भारत के लिए नंबर 5 पर बल्लेबाजी करेंगे। भारत के लिए स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का आखिरी टेस्ट मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें