Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs SA Shreyas Iyer bat flies off his hand goes flying to square leg while playing pull shot

IND vs SA : गेंद के साथ बैट भी हवा में उड़ा, श्रेयस अय्यर के शॉट से सबकी सांसें अटकी

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले मैच में 8 विकेट से हरा दिया है। भारतीय पारी के दौरान एक शॉट मारने के दौरान श्रेयस अय्यर का बल्ला हाथ से छूट गया, जिससे सबकी सांसें अटक गईं थी।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 17 Dec 2023 08:30 PM
share Share
Follow Us on

भारत ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका की पारी को सस्ते में समेटने के बाद 200 गेंद बाकी रहते आठ विकेट की प्रभावशाली जीत दर्ज की। इस जीत से टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली। अर्शदीप सिंह, आवेश खान, श्रेयस अय्यर और साईं सुदर्शन ने भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। भारतीय पारी के दौरान एक अजीब घटना देखने को मिली। स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का बल्ला एक शॉट लगाने के दौरान हाथ से छूट गया, जिससे मैदान पर मौजूद सबकी सांसें अटक गईं थी। 

भारतीय पारी के 9वें ओवर में श्रेयस अय्यर दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज नाद्रें बर्गर का सामना कर रहे थे, जब उनके एक शॉट ने सबका ध्यान खींचा। ओवर की आखिरी गेंद पर श्रेयस बड़ा शॉट लगाना चाहते थे लेकिन वह सही से पुल शॉट नहीं मार सके और गेंद बल्ले से लगने के बाद मिड ऑन की तरफ गई, जबकि उनका बल्ला उड़कर स्कैवयर लेग की तरह गया, जिससे अंपायर भी डर गए। 

श्रेयस अय्यर बाल-बाल बचे कि गेंद किसी फील्डर के पास नहीं गई और बल्ला भी सेफ जोन में गिरा। इसके बाद साउथ अफ्रीका के फील्डर डुसेन ने श्रेयस अय्यर को बल्ला थमाया। श्रेयस अय्यर ने पहले वनडे में 45 गेंद में 52 रन बनाए। वनडे में डेब्यू मैच खेल रहे साईं सुदर्शन ने 43 गेंद में नाबाद 55 रन बनाए। 

IND vs SA : वनडे में भारत को मिली चौथी सबसे बड़ी जीत, गेंद के लिहाज से दक्षिण अफ्रीका की दूसरी सबसे बड़ी हार

अपने शुरुआती तीन वनडे में एक भी विकेट लेने में विफल रहे अर्शदीप ने 10 ओवर के कोटे में 37 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि आवेश ने आठ ओवर में 27 रन पर चार विकेट चटकाए। एक सफलता कुलदीप यादव (तीन रन पर एक विकेट) को मिली।  विश्व कप के बाद अपना पहला एकदिवसीय खेल रहे भारत ने 27.3 ओवर के अंदर महज 116 रन पर दक्षिण अफ्रीका की पारी को समेटने के बाद सिर्फ 16.4 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें