Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs SA R Ashwin is Better than Shardul Thakur K Srikkanth told India playing XI for Cape Town Test

IND vs SA: शार्दुल ठाकुर से बेहतर तो... के. श्रीकांत ने बताया केपटाउन टेस्ट के लिए भारत का प्लेइंग XI

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाना है। सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को एक पारी और 32 रनों से हार झेलनी पड़ी थी।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 2 Jan 2024 02:46 PM
share Share

India vs South Africa 2nd टेस्ट मैच 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाना है। सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम ने आज तक कभी भी साउथ अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है और इस बार भी यह सपना पहले टेस्ट मैच की हार के बाद टूट गया। भारतीय टीम अब केपटाउन टेस्ट मैच जीतकर सीरीज कम से कम ड्रॉ करा सकती है। पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया बैटिंग और बॉलिंग दोनों डिपार्टमेंट में काफी पिछड़ी हुई नजर आई थी। मोहम्मद शमी चोटिल हैं और इसी वजह से प्रसिद्ध कृष्णा को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला। इसके अलावा चार गेंदबाजों के साथ उतरने के चक्कर में शार्दुल ठाकुर को भी प्लेइंग XI का हिस्सा बनाया गया। रविंद्र जडेजा पहले टेस्ट में चयन के लिए के लिए उपलब्ध नहीं थे, ऐसे में आर अश्विन प्लेइंग XI का हिस्सा थे। जडेजा दूसरे टेस्ट से पहले पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और ऐसे में आर अश्विन को बाहर बैठना पड़ सकता है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर के श्रीकांत की सोच हालांकि इससे अलग है।

श्रीकांत ने आगे कहा, 'अगर आप उनके बैटर्स पर दबाव डालने में कामयाब होते हैं, तो ऐसे में स्पिनरों के पास मौका होगा। आप इस तरह की कुछ चीजें केपटाउन में आजमा सकते हैं। मैं शार्दुल को ड्रॉप करूंगा, प्रसिद्ध कृष्णा को ड्रॉप करना मुझे लगता है गलत होगा। उसने अभी बस एक ही टेस्ट मैच खेला है, डेब्यू के तुरंत बाद किसी खिलाड़ी को ड्रॉप करना गलत होगा। शार्दुल ठाकुर इस प्लेइंग XI में फिट नहीं होते हैं।'

ये भी पढ़ें:AUS vs PAK: बाबर आजम की खराब फॉर्म पर खुलकर बोले कप्तान शान मसूद, सिडनी टेस्ट को लेकर कर दी भविष्यवाणी
ये भी पढ़ें:शुभमन गिल के टेस्ट करियर पर लटकी तलवार, केपटाउन टेस्ट है उनके लिए अहम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें