Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs SA ODI Series KL Rahul became the Impact Fielder of the Series but the medal was given to this young man Video

IND vs SA ODI Series: केएल राहुल बने इम्पैक्ट फील्डर ऑफ द सीरीज, पर मेडल दिया इस युवा को- यहां देखें Video

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका वनडे इंटरनेशनल सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया ने ड्रेसिंग रूम में इम्पैक्ट फील्डर ऑफ द सीरीज चुनने का रिवाज जारी रखा। कप्तान केएल राहुल को इस मेडल के लिए चुना गया।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 22 Dec 2023 07:08 AM
share Share

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान टीम इंडिया में एक नया ट्रेंड शुरू हुआ था। वर्ल्ड कप 2023 के पहले ही मैच से हर मैच के बाद टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच चुनते थे और उसको मेडल दिया जाता था। यह ट्रेंड वर्ल्ड कप 2023 के बाद इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया टी20 इंटरनेशनल सीरीज में देखने को नहीं मिला, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज खत्म होते ही यह ट्रेंड दोबारा लौटा, लेकिन इस बार इसका रूप थोड़ा बदला हुआ था। हर मैच की जगह हर सीरीज के बाद अब इंडियन क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में इम्पैक्ट फील्डर ऑफ द सीरीज चुना जाता है। टी20 इंटरनेशनल सीरीज खत्म होने के बाद वनडे इंटरनेशनल सीरीज खत्म होने के बाद भी यह ट्रेंड जारी रहा। इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से शुरू होनी है और ऐसे में हेड कोच राहुल द्रविड़ और फील्डिंग कोच टी दिलीप रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम के साथ हैं। वनडे सीरीज में टीम इंडिया के हेड कोच सितांशु कोटक रहे और फील्डिंग कोच अजर रात्रा रहे। 

मैच के बाद हेड कोच सितांशु ने मैन ऑफ द मैच संजू सैमसन और मैन ऑफ द सीरीज अर्शदीप सिंह को बधाई दी। अजय रात्रा ने इम्पैक्ट फील्डर ऑफ द सीरीज का ऐलान किया। अजय रात्रा ने इस दौरान बताया कि केएल राहुल ने सीरीज के दौरान कुल छह कैच लपके। वहीं संजू सैमसन ने दो और साई सुदर्शन ने एक दमदार कैच लपका।

ये भी पढ़े:IND vs SA ODI Series: संजू सैमसन बने प्लेयर ऑफ द मैच, किसे चुना गया प्लेयर ऑफ द सीरीज?

अजय रात्रा ने इम्पैक्ट फील्डर ऑफ द सीरीज कप्तान केएल राहुल को चुना, लेकिन साथ ही बताया कि राहुल ने कहा कि उनके सारे कैच तो हाथ में आने वाले थे, जबकि साई सुदर्शन ने काफी मुश्किल कैच लपका था और इसी वजह से यह मेडल उन्हें मिलना चाहिए। जिसके बाद हेड कोच कोटक ने इम्पैक्ट फील्डर ऑफ द सीरीज का मेडल साई सुदर्शन को पहनाया। साई के लिए यह सीरीज अच्छी रही, उन्होंने डेब्यू किया और पहले दो मैचों में पचासा भी ठोका।

ये भी पढ़े:साई सुदर्शन का मैदान पर चीते जैसा प्रदर्शन, हवा में छलांग लगाकर पकड़ा कैच; वीडियो वायरल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख