Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs SA ODI Series Arshdeep Singh hit such a six everyone was stunned Watch this video here

IND vs SA ODI Series: अर्शदीप सिंह ने जड़ा ऐसा छक्का, हर कोई रह गया हक्का-बक्का, ये Video नहीं देखा तो क्या देखा

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के आखिरी और निर्णायक मैच में अर्शदीप सिंह ने चार विकेट चटकाए। गेंदबाजी में उनका कमाल तो लोग पहले भी देख चुके हैं, लेकिन बैटिंग में उनका सिक्स अद्भुत था।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 22 Dec 2023 05:20 PM
share Share

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका वनडे इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में अर्शदीप सिंह ने गेंद से एक बार फिर कमाल तो किया ही, लेकिन इस बार उन्होंने बैट से भी एक ऐसा शॉट मारा, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। इंडिया की ओर से अर्शदीप सिंह दो गेंदों पर सात रन बनाकर नॉटआउट लौटे और इस दौरान उन्होंने एक दनदनाता हुआ छक्का लगाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अर्शदीप ने ये छक्का ब्यूरेन हेंड्रिक्स की गेंद पर लगाया। भारत के खिलाफ इस मैच में सबसे ज्यादा सफल साउथ अफ्रीकी गेंदबाज ब्यूरेन ही रहे, जिन्होंने साई सुदर्शन, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर को आउट किया। अर्शदीप का यह छक्का देखकर फैन्स के साथ-साथ कमेंटेटर्स भी हक्के-बक्के रह गए।

49वें ओवर की आखिरी गेंद थी, ऐसा लगा कि अर्शदीप बैट के मिडिल में एकदम सही जगह पर गेंद लगी, लॉन्ग ऑन के ऊपर से अर्शदीप का यह छक्का सोशल मीडिया पर धमाल मचाए हुए है। मैच की बात करें तो भारत ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 296 रन बनाए, जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 218 रनों पर ही सिमट गई। साउथ अफ्रीका की ओर से टोनी डि जॉर्जी ने 81 रनों की पारी खेली, लेकिन और कोई बैटर टिककर नहीं खेल पाया।

ये भी पढ़ें:IND vs SA : साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसा रहेगा यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन? सुनील गावस्कर ने सीरीज से पहले दिया हिंट

भारत की ओर से इस मैच में अर्शदीप ने चार विकेट चटकाए। इस सीरीज के दौरान अर्शदीप ने कुल 10 विकेट चटकाए और अपनी दमदार गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। भारत की ओर से संजू सैमसन ने इस मैच में शतक ठोका था और इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। केएल राहुल महज दूसरे ऐसे भारतीय कप्तान हैं, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साउथ अफ्रीका में वनडे इंटरनेशनल सीरीज जीती है। इससे पहले यह कारनामा विराट कोहली कर चुके हैं। केएल राहुल ने इस सीरीज जीत के लिए पूरी टीम की जमकर तारीफ की।

ये भी पढ़ें:डीन एल्गर ने किया संन्यास का ऐलान, इंडिया के खिलाफ करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज खेलेगा SA का पूर्व कप्तान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें