केएल राहुल ने बताया क्या है कड़वा सच, क्यों ODI टीम में फिट नहीं हो पाए संजू सैमसन
टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज करने के बाद संजू सैमसन की जमकर तारीफ की। लेकिन साथ ही उनसे जुड़ा कड़वा सच भी दुनिया के सामने रखा।
टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज में 2-1 से जीत के बाद काफी खुश हैं। केएल राहुल ने कहा कि वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की निराशाजनक हार के बाद यह सीरीज जीतना अच्छा लग रहा है। सीरीज के निर्णायक मैच में संजू सैमसन ने नंबर तीन पर बैटिंग की और शतक ठोका। वनडे इंटरनेशनल में यह संजू का पहला शतक था। सैमसन को इस शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। मैच के बाद कप्तान केएल ने जमकर सैमसन की तारीफ की, लेकिन साथ ही एक कड़वे सच से भी वाकिफ कराया।
राहुल ने मैच के बाद कहा, 'मैं संजू के लिए खुश हूं। उसने इतने साल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। दुर्भाग्य की बात है कि हम उसे तीसरे नंबर पर मौका नहीं दे पा रहे। इस बैटिंग ऑर्डर पर हमारे पास वनडे में दिग्गज खिलाड़ी हैं। लेकिन मुझे खुशी है कि यहां उसने मौके को भुनाया।' सैमसन के 108 और तिलक वर्मा के 52 रन की मदद से भारत ने आठ विकेट पर 296 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 45.5 ओवर में 218 रन पर आउट हो गई।
पहले मैच में लक्ष्य छोटा होने से सैमसन को मौका नहीं मिला जबकि दूसरे मैच में पांचवें नंबर पर उतरकर उन्होंने 12 रन बनाए। आखिरी मैच में विराट कोहली की गैर मौजूदगी में उन्होंने तीसरे नंबर पर उतरकर शतक लगाया। राहुल ने कहा कि अब टीम का फोकस सेंचुरियन में 26 दिसंबर से शुरू हो रह दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर है जिसमें नियमित कप्तान रोहित शर्मा और कोहली टीम में लौटेंगे। राहुल ने कहा, 'जीत का जश्न मनाने के बाद अब फोकस टेस्ट सीरीज पर होगा।'
प्लेयर ऑफ द मैच सैमसन ने कहा, 'मुझे इस शतक पर गर्व है क्योंकि हम मैच जीत भी गए। मैंने काफी मेहनत की है। इस फॉर्मेट में विकेट और गेंदबाज को समझने के लिए अतिरिक्त समय मिल जाता है। टॉप ऑर्डर में खेलने से 10-20 गेंद ज्यादा मिलती है।' 'प्लेयर ऑफ द सीरिज' अर्शदीप सिंह ने कहा कि आईपीएल के अनुभव ने उन्हें बेहतर क्रिकेटर बनाया। उन्होंने कहा, 'रणनीति सिंपल थी कि सीधे विकेट पर गेंद डालनी है और बल्लेबाजों को एलबीडब्ल्यू या बोल्ड करना है। आईपीएल हम युवाओं के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म रहा है और इससे मुझे बेहतर क्रिकेटर बनने में मदद मिली।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।