Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs SA Irfan pathan predict batter Sai Sudharsan can play for Indian team for next 10 15 years

'भारत के लिए 10-15 साल तक खेल सकता है', इरफान पठान ने साईं सुदर्शन के करियर को लेकर की भविष्यवाणी

भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन की बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हुए हैं और उनका मानना है कि बाएं हाथ का बल्लेबाज भारत के लिए 10-15 साल तक खेल सकता है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 18 Dec 2023 04:05 PM
share Share

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को खेले गए पहले वनडे मैच में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले भारत के युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने अपनी अर्धशतकीय पारी से सबका ध्यान खींचा। युवा खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में 43 गेंद में नाबाद 55 रन बनाए और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान भी साईं सुदर्शन की पारी से काफी प्रभावित हुए हैं और उन्होंने भविष्यवाणी की है कि साईं भारत के लिए लंबे समय तक खेल सकते हैं। 

स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में इरफान पठान ने कहा कि सुदर्शन भारतीय टीम के लिए अगले 10 से 15 साल तक खेल सकते हैं। पठान ने कहा, ''अगर कोई साउथ अफ्रीका की पिच पर ऐसी बल्लेबाजी करता है, तो मुझे लगता है कि आपने एक ऐसे खिलाड़ी को ढूंढ लिया है, जो भारतीय टीम के लिए 10-15 साल तक खेल सकता है। ये बहुत जल्दी है लेकिन एक असाधारण शुरुआत है। पहली गेंद पर पहला चौका आया। इसलिए उसने बहुत अच्छी शुरुआती है।''

उन्होंने आगे कहा, ''जब आप उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखते हैं, वह सीधा रहता है, शार्ट बॉल अच्छा खेलता है, कदमों का अच्छा इस्तेमाल करता है। तेज गेंदबाज और स्पिनरों को अच्छा खेलता है और काफी परिपक्व लगता है।''

विश्व कप के बाद अपना पहला एकदिवसीय खेल रहे भारत ने 27.3 ओवर के अंदर महज 116 रन पर दक्षिण अफ्रीका की पारी को समेटने के बाद सिर्फ 16.4 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत से टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली। 

IPL 2024 Auction : शार्दुल ठाकुर के लिए एमएस धोनी की टीम लगा सकती है बड़ी बोली, सुरेश रैना ने पैट कमिंस से तुलना करके गिनाई खूबियां

अपने शुरुआती तीन वनडे में एक भी विकेट लेने में विफल रहे अर्शदीप ने 10 ओवर के कोटे में 37 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि आवेश ने आठ ओवर में 27 रन पर चार विकेट चटकाये। एक सफलता कुलदीप यादव (तीन रन पर एक विकेट) को मिली। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें