Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs SA Indian squad for ODI series against South Africa reaches Johannesburg BCCI share video

IND vs SA : भारत की वनडे टीम साउथ अफ्रीका पहुंची, इन खिलाड़ियों ने शुरू की तैयारी, BCCI ने शेयर किया वीडियो

बीसीसीआई ने शुक्रवार को एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारतीय वनडे टीम के खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए नेट्स में जमकर अभ्यास करते हुए नजर आए।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 15 Dec 2023 09:40 PM
share Share
Follow Us on

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय वनडे टीम शुक्रवार को जोहान्सबर्ग पहुंच गई है। बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीम के खिलाफ रविवार को होने वाले पहले वनडे मैच से पहले प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। नेट्स में स्पिनर अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और कप्तान केएल राहुल पसीना बहाते हुए दिखे। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच रविवार (17 दिसंबर) को खेला जाएगा। भारत और अफ्रीका के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रही। 

बीसीसीआई ने ट्वीट करके लिखा, ''हमारा वनडे ग्रुप जोहान्सबर्ग पहुंच गया है। तैयारियां शुरू हो गईं हैं। पहला वनडे रविवार को है। 17 से 21 दिसंबर तक होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में अनुभवी केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी होगी। लेकिन नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ी टीम में नहीं हैं। टीम में रिंकू सिंह, साई सुदर्शन, संजू सैमसन, रजत पाटीदार आदि युवाओं को शामिल किया गया है। शुभमन गिल को आराम दिया गया है। 26 दिसंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी।

वनडे सीरीज शेड्यूल
पहला वनडे- 17 दिसंबर, 2023, दोपहर 1:30 बजे, न्यू वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग
दूसरा वनडे- 19 दिसंबर, 2023, शाम 4:30 बजे, सेंट जॉर्ज पार्क, गक़ेबरहा
तीसरा वनडे- 21 दिसंबर, 2023, शाम 4:30 बजे, बोलैंड पार्क, पार्ल जो 7 जनवरी तक चलेगी।

3 वनडे के लिए भारत की टीम: ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर।

टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद। सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी*, जसप्रित बुमरा (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें