Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs SA former India skipper Sourav Ganguly says Rohit Sharma will jump into Barbados ocean if he loses a 2nd World Cup final

सौरव गांगुली के बयान ने सबको चौंकाया, कहा- रोहित अगर एक और वर्ल्ड कप फाइनल हारे तो शायद समुद्र में कूद जाएंगे

सौरव गांगुली ने रोहित की तारीफ करते हुए कहा है कि टीम को इस मुकाम तक लाने में उनकी कप्तानी का बड़ा योगदान रहा है। हालांकि गांगुली का मानना है कि अगर रोहित ये फाइनल हारे तो वह शायद समुद्र में कूद जाएं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 29 June 2024 09:42 AM
share Share

रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम शनिवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में 11 साल के खिताबी सूखे को खत्म करने उतरेगा। भारत ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टूर्नामेंट में अभी तक अपने सभी मुकाबले जीते हैं, वहीं अफ्रीका की टीम ने टीम इंडिया से एक मैच ज्यादा जीता है। भारत का कनाडा के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने फाइनल से पहले कहा है कि टीम को इस मुकाम तक लाने में रोहित शर्मा की कप्तानी का अहम योगदान रहा है

भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत पिछले कुछ साल में तीन आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है। भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। 2022 में हुए टी20 विश्व कप में रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम सेमीफाइनल में हारी थी। भारतीय टीम बारबाडोस के ब्रिजटाउन में खेले जाने वाले मैच में जीत की दावेदार है। टीम के लिए 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वैश्विक खिताबी सूखे को खत्म करना चाहेगी।। 

राहुल द्रविड़ आज आखिरी बार होंगे टीम इंडिया के साथ, क्या रोहित एंड कंपनी दे पाएगी उनको सुनहरी यादें?

सौरभ गांगुली ने पीटीआई से कहा, ''मुझे नहीं लगता कि वह सात महीने के अंदर विश्व कप के दो फाइनल हारेंगे। अगर वह सात महीने में अपनी कप्तानी में दो फाइनल हार जाते हैं तो वह शायद बारबाडोस महासागर में कूद जाएंगे। उन्होंने आगे बढ़कर नेतृत्व किया, शानदार बल्लेबाजी की और मुझे उम्मीद है कि यह कल भी जारी रहेगा। आशा है कि भारत खिताब के साथ अभियान खत्म करेगा। टीम को बेखौफ होकर खेलना चाहिए।''

T20 World Cup के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली में होगी लड़ाई, आप भी जानिए

उन्होंने आगे कहा, ''रोहित दो विश्व कप फाइनल खेले हैं। यहां अब तक टीम का अभियान अजेय रहा है। यह उनकी नेतृत्व के गुणों को दर्शाता है। मुझे उनकी सफलता पर आश्चर्य नहीं है, क्योंकि वह तब कप्तान बने जब मैं बीसीसीआई अध्यक्ष था। उस समय विराट कोहली कप्तानी नहीं करना चाहते थे।''
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख