Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs SA Former India batter Sunil Gavaskar fumes on CSA after India vs South Africa 1st T20I match washed out due to rain

'BCCI जितने पैसे नहीं हैं लेकिन...'बारिश के कारण मैच रद्द हुआ तो भड़क गए सुनील गावस्कर, साउथ अफ्रीका बोर्ड को सुनाई खरी खोटी

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को होने वाला पहला टी20 अंतराष्ट्रीय एक भी गेंद फेंके बिना बारिश की भेंट चढ़ा। सुनील गावस्कर मैच रद्द होने पर साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड पर नाराजगी जाहिर की।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 10 Dec 2023 11:04 PM
share Share
Follow Us on

लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच आज होने वाले पहले टी-20 मैच रद्द कर दिया गया है। लगातार बारिश के कारण मैच में टॉस भी नहीं हो पाया। मैच भारतीय समयानुसार साढ़े सात बजे शुरू होना था लेकिन लगातार बारिश के कारण पिच को कवर से ढककर रखा गया। अंपायरों ने लगभग दो घंटे इंतजार करने के बाद मैच रद्द करने का फैसला किया। भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर मैच रद्द होने से काफी निराश दिखे और उन्होंने मैदान को पूरी तरह से कवर नहीं करने के लिए दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड पर गुस्सा निकाला।

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में कहा, ''अगर मैदान ढका रहता और बारिश रुक जाती, तो आप जानते हैं कि ये एक घंटे तक नहीं होती। अचानक बारिश शुरू हो जाती है। इसलिए कुछ भी हो खेल नहीं होगा। हर किसी को पैसे मिल रहे हैं। कोई गलती मत करिए। सभी क्रिकेट बोर्ड के पास पैसे हैं। अगर वे कह रहे नहीं है तो वे झूठ बोल रहे। उनके पास बीसीसीआई के जितना पैसा नहीं है। मानता हूं। लेकिन लेकिन हर बोर्ड के पास पूरे मैदान को ढकने के लिए इन कवरों को खरीदने के लिए पैसे हैं।''

दोनों देशों के चयनकर्ता इसे अगले वर्ष होने वाले टी-20 विश्वकप की तैयारियों के लिहाज से देख रहे हैं। इस सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने कुछ बड़े नामों को आराम देते हुए युवाओं को मौका दिया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आराम दिए जाने के बाद भारतीय टीम में रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, शुबमन गिल और मोहम्मद सिराज वापसी हुई हैं।

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का किया ऐलान, निकोलस पूरन, जेसन होल्डर और काइल मेयर्स ने ठुकराया ऑफर

तीन मैच की श्रृंखला का दूसरा टी20 मंगलवार 12 दिसंबर को केबेरहा में खेला जाएगा। केबेरहा को पहले पोर्ट एलिजाबेथ के  नाम से जाना जाता था। वेस्टइंडीज और अमेरिका में अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले अब भारतीय टीम को सिर्फ पांच और टी20 मुकाबले खेलने को मिलेंगे। इनमें से दो टी20 मौजूदा श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाएंगे जबकि तीन मैच अफगानिस्तान के खिलाफ जनवरी में स्वदेश में होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें