Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs SA Aakash Chopra asked Why Shreyas Iyer and Ravi Bishnoi dropped from India vs South Africa vs 2nd T20I

IND vs SA: लगता है कि कुछ... अय्यर-बिश्नोई का दूसरे टी20 से कटा पत्ता तो आकाश चोपड़ा ने पूछा तगड़ा सवाल

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और स्पिनर रवि बिश्नोई को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में मौका नहीं मिला। अय्यर-बिश्नोई का पत्ता कटने पर आकाश चोपड़ा ने हैरानी जताई और साथ ही एक सवाल पूछा।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 12 Dec 2023 10:08 PM
share Share
Follow Us on

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इन दिनों तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। पहला मैच बारिश में धुल गया। वहीं, मंगलवार (12 दिसंबर) को जब दूसरा टी20 मुकाबला खेला गया तो श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई को भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। अय्यर और बिश्नोई का पत्ता कटने पर ना सिर्फ फैंस बल्कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा भी हैरान हैं। चोपड़ा ने पूछा है कि दोनों को बाहर करने की क्या वजह है?

बता दें कि अय्यर हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त हुई टी20 सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों में उपकप्तान थे। भारत ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में पांच मैचों की यह सीरीज 4-1 से अपने नाम की थी। वहीं, बिश्नोई ने शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध प्लेयर द सीरीज अवॉर्ड जीता था। उन्होंने 9 विकेट चटकाए थे। वह फिलहाल टी20आई रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज हैं।

चोपड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, ''क्या अय्यर और बिश्नोई की उपलब्धता पर कोई न्यूज है? पिछली सीरीज में अय्यर उपकप्तान थे और बिश्नोई प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। लगता है कि मुझसे कुछ मिस हो गया?'' साउथ अफ्रीका सीरीज में स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा उपकप्तान हैं। भारतीय टीम में जडेजा के अलावा शुभमन गिल, स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है।

अय्यर, बिश्नोई के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला। गायकवाड़ ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज में सर्वाधिक 223 रन बनाए थे। गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने दूसरे टी20 में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। दूसरे टी20 के लिए भारतीय प्लेइंग-11: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीर), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें