Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs SA 3rd t20i Jitesh Sharma becomes fifth Indian to get out hit wicket

तीसरे टी20 मैच में जितेश शर्मा हुए हिट विकेट, श्रेयस, राहुल के अनचाहे क्लब में पहुंचे

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा टी20 इंटरनेशनल में हिट विकेट होने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के दौरान वह 4 रन ही बना सके।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 14 Dec 2023 11:06 PM
share Share
Follow Us on

कप्तान सूर्यकुमार यादव के शतकीय प्रहार की बदौलत भारत ने गुरुवार को तीसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात विकेट खोकर 201 रन बनाए। पारी के आखिरी ओवर में भारत ने तीन विकेट गंवाए। सूर्यकुमार यादव शतक लगाने के बाद आउट हुए। रविंद्र जडेजा रन आउट हुए और जितेश शर्मा हिट विकेट हुए। इसी के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह टी20 इंटरनेशनल में हिट विकेट होने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। 

वॉनडर्स स्टेडियम पर तीसरे टी20 मैच के दौरान जितेश शर्मा पारी के आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर बड़ा शॉट मारने के प्रयास में क्रीज के काफी अंदर पहुंच गए और उनका जूता स्टंप से लगा, जिससे गिल्ली नीचे गिर गई और वह हिट विकेट हुए। जितेश शर्मा हिट विकेट आउट होने वाले पांचवें भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले टी20 इंटरनेशनल में केएल राहुल, हर्षल पटेल, हार्दिक पांड्या और श्रेयस अय्यर हिट विकेट हो चुके हैं।

वॉनडर्स स्टेडियम पर भारत ने तेज शुरुआत की मगर केशव महाराज ने पारी के तीसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (8) के अलावा तिलक वर्मा (0) को चलता कर मेहमान टीम को बैकफुट पर धकेलने की सफल कोशिश की। हालांकि नये बल्लेबाज के तौर पर सूर्य कुमार ने क्रीज संभाली और पहले से मौजूद यशस्वी जायसवाल के साथ बेखौफ अंदाज से स्कोरबोर्ड को तेजी से चलाने का क्रम जारी रखा। दोनो बल्लेबाजों ने मैदान के चारों ओर रनों की बौछार कर दी।

पारी के 14वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका को भारत की इस खतरनाक साझीदारी को तोड़ने में सफलता हाथ लगी जब तबरेज शम्सी की फुल लेंथ गेंद को उड़ाने के प्रयास में यशस्वी जायसवाल लांग आफ में कैच थमा बैठे। यशस्वी के आउट होने का असर रनों की रफ्तार पर पड़ा क्योंकि नये बल्लेबाज रिंकू सिंह (14) आज अपेक्षित प्रदर्शन करने में असफल रहे जबकि दूसरे छोर पर शतक पूरा कर चुके सूर्य भी रनो की गति को तेज करने के प्रयास में लिजाड विलियम्स की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। 

सूर्या ने तीसरे टी20 में तूफानी शतक जड़कर लगाई कीर्तिमान की झड़ी, रोहित के धांसू रिकॉर्ड को खतरा, ऐसा करने वाले इकलौते

सूर्य ने अपने टी20 करियर की तीसरी शतकीय पारी में 56 गेंद खेलकर सात चौके और आठ छक्के लगाये। जितेश शर्मा अपने दूसरे मैच में भी असफल साबित रहे और चार रन बनाकर पवेलियन लौट गये वहीं रवद्रिं जडेजा भी चार रनों पर रन आउट होकर वापस लौट गये। नतीजन एक समय 220 रनों के आसपास का स्कोर देख रही भारतीय टीम 201 रन ही बनाने में सफल रही।

पुरुष T20I में हिट विकेट आउट होने वाले भारतीय :-
केएल राहुल बनाम श्रीलंका, 2018
हर्षल पटेल बनाम न्यूजीलैंड, 2021
हार्दिक पंड्या बनाम इंग्लैंड, 2022
श्रेयस अय्यर बनाम न्यूजीलैंड, 2022
जितेश शर्मा बनाम एसए, आज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें