Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs PAK zaheer khan compare rishabh pant with former India opener Virender Sehwag

IND vs PAK : ऋषभ पंत की पारी देख जहीर खान को याद आए वीरेंद्र सहवाग, तुलना करते हुए की जमकर तारीफ

जहीर खान ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्हें खेलते हुए देख वीरेंद्र सहवाग की याद आती है। जहीर का मानना ​​है कि पंत की मानसिकता, उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाती है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 8 June 2024 05:47 PM
share Share

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत लंबे समय बाद भारतीय जर्सी में खेलते हुए नजर आए। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में दमदार पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। टी20 विश्व कप के अपने पहले मैच में पंत ने 36 रन की नाबाद पारी खेली। दिसंबर 2022 में कार एक्सीटेंड में बुरी तरह चोटिल हुए ऋषभ पंत का भारत के लिए ये पहला मैच था। विकेटकीपर-बल्लेबाज ने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए पेशेवर क्रिकेट में वापसी की। दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और टीम की कप्तानी करते हुए पूरी तरह फिट नजर आए, जिसकी बदौलत उन्हें विश्व कप में एंट्री मिली। भारत के पूर्व क्रिकेटर जहीर खान ने ऋषभ पंत की बल्लेबाजी की तुलना वीरेंद्र सहवाग से की है। 

न्यूयॉर्क की मुश्किल सतह पर पंत ने शरीर पर गेंदें लगने के बावजूद अपना संयम बनाए रखा और टीम को आठ विकेट से जीत दिलाई। तेज गेंदबाज बैरी मैकार्थी की गेंद पर रिवर्स-सिक्स लगाकर उन्होंने जीत दर्ज की, उनके इस शॉट को देखकर बैरी हैरान रह गए। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान का मानना ​​है कि यह पंत की मानसिकता है जो उन्हें "बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाती है।"

विराट कोहली की फॉर्म पर रोहित ने दिया करारा जवाब, कहा- हम जीतने के लिए किसी एक पर निर्भर नहीं

जहीर खान ने क्रिकबज से कहा, ''वह मुझे थोड़ा वीरेंद्र सहवाग की याद दिलाता है। उसे अपने खेल के बारे में स्पष्टता है। अगर आपको यह नहीं पता तो आप आश्वस्त नहीं हो सकते। दूसरे छोर पर क्या हुआ, इससे उस पर खास प्रभाव नहीं पड़ता। क्योंकि वह जानता है कि वह जो करने में सक्षम है और करने में कामयाब हुआ तो ये काफी होगा। और यही बात उसे एक्स-फैक्टर बनाती है। उसके पास ऐसी चीजें हैं जो उसे बाकियों से अलग बनाती हैं। पिछले 1.5 सालों में उसने जो कुछ भी झेला है, उसके बाद उसने दमदार वापसी की है।''

IND vs PAK : 12 रन बनाते ही विराट कोहली के नाम जुड़ेगा बड़ा रिकॉर्ड, IND vs PAK मैच में 500 रन बनाने वाले बनेंगे पहले बल्लेबाज

वीरेंद्र सहवाग ने कहा, ''मैं उसके माइंडसेट के बारे में बात करूंगा। उसने कई शॉट लगाए, जिसमें एक तेज गेंदबाज के खिलाफ रिवर्स स्वीप भी शामिल है। वह कई गेंद झेल गए। लेकिन इससे उनकी मानसिकता पर कोई असर नहीं पड़ा। यह उन्हें यूनिक बनाता है। गेंदबाज यह अनुमान नहीं लगा सकता कि वह क्या प्रयास करेगा। अगर गेंदबाज को पता है कि बल्लेबाज़ किस तरह से खेलने वाला है, तो वे योजना बना सकते हैं।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें