Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs PAK Womens Asia Cup 2024 India Women vs Pakistan Women Head To Head Records india women team dominate against arch rivals Pakistanin in t20i

IND vs PAK Womens Asia Cup : पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पलड़ा रहा है भारी, एशिया कप में जीते हैं 6 में से पांच मैच

भारतीय महिला टीम का एशिया कप 2024 में पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ है। भारत का टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड काफी बेहतर है। टीम ने 14 में से 11 मैच जीते हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 19 July 2024 09:58 AM
share Share
Follow Us on

महिला एशिया कप का धमाकेदार आगाज होने जा रहा है। गत चैंपियन भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले हाईवोल्टेज मुकाबले के साथ करने वाली है। भारत और पाकिस्तान के बीच शुक्रवार (19 जुलाई) को दांबुला क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम इस समय अच्छे फॉर्म में हैं। टीम ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेला, जोकि 1-1 से बराबर रही। लगातार पांचवीं बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। भारत का पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी20 में रिकॉर्ड काफी बेहतर है। 

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 इंटरनेशनल में 14 बार भिड़ंत हो चुकी है। भारत ने 11 मुकाबले जीते हैं। एशिया कप में भी भारत का पलड़ा भारी रहा है। टीम ने 6 में से पांच मैच जीते हैं। पिछली बार जब दोनों टीमें भिड़ी थी, तो पाकिस्तान ने बाजी मारी थी। पाकिस्तान ने आगामी टूर्नामेंट के लिए निदा डार को टीम का कप्तान बनाए रखा है। हालांकि टीम में काफी बदलाव है। ईरम जावेद, ओमैमा सोहेल और सैयदा आरूब शाह को इस साल पहली बार टीम में जगह मिली है जबकि तस्मिया रूबाब पदार्पण करेंगी।

पाकिस्तान की टीम का हालिया प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। टीम ने पिछले एक साल में 19 मैच खेले हैं और सिर्फ सात मैच जीतने में सफल रही है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीती है। लेकिन बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ हार मिली। इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 से हार मिली। 

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रौड्रिग्स, रिचा घोष, उमा छेत्री, पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, अरूंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, डी हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयांका पाटिल, संजीवन साजना।

पाकिस्तान : निदा दार (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, फातिमा सना, गुल फिरोजा, ईरम जावेद, मुनीबा अली, नजीहा अल्वी, नाशरा संधू, ओमैमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रूबाब, तूबा हसन।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें