Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs PAK Wasim Jaffer again trolled England Barmy Army tweeted this about India vs Pakistan match

IND vs PAK: वसीम जाफर ने इंग्लैंड की बार्मी आर्मी को फिर किया ट्रोल, भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर किया था ये ट्वीट

वसीम जाफर ने बर्मी आर्मी को ट्रोल करते हुए लिखा 'अगर मैं इंग्लैंड का फैन होता, और इंग्लैंड का एशेज में हो रिकॉर्ड है उसके हिसाब से मैं एशेज को किसी भी चीज के नीचे रखता।'

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 5 Sep 2022 11:21 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर सोशल मीडिया पर अपनी हाजिर जवाबी के लिए जाते हैं, जब भी कोई विदेशी भारत को ट्रोल करने आता है तो जाफर उन्हें मुंह तोड़ जवाब जरूर देते हैं। इस बार उन्होंने इंग्लैंड की बार्मी आर्मी को ट्रोल किया है। दरअसल, रविवार को जब भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का मुकाबला खेला जा रहा था तब दोनों मुलकों के साथ पूरी दुनिया की नजरें इस मैच पर थी। इस दौरान बार्मी आर्मी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट किया। इस ट्वीट में उन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली एशेज सीरीज को भारत-पाकिस्तान मुकाबले से बड़ा बताया।

वसीम जाफर ने बर्मी आर्मी को ट्रोल करते हुए लिखा 'अगर मैं इंग्लैंड का फैन होता, और इंग्लैंड का एशेज में हो रिकॉर्ड है उसके हिसाब से मैं एशेज को नीचे रखूंगा।'

फैंस को वसीम जाफर का यह अंदाज काफी पसंद है, बार्मी आर्मी को इस मुंह तोड़ जवाब देने के लिए भारतीय फैंस उनकी काफी प्रशंसा कर रहे हैं।

बता दें, रविवार रात भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 के सुपर 4 का मुकाबला खेला गया था। इस मैच को पाकिस्तान ने 5 विकेट से अपने नाम किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली (60) के अर्धशतक के दम पर पाकिस्तान के सामने 182 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर को पड़ोसी देश ने 1 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

भारत का अगला मुकाबला श्रीलंका से 6 सितंबर को है, वहीं सुपर 4 का आखिरी मैच टीम इंडिया अफगानिस्तान से 8 सितंबर को खेलेगी। भारत को अगर 11 सितंबर को होने वाले फाइनल में जगह बनानी है तो हर हाल में दोनों मैच जीतने होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें