Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs PAK T20 World Cup 2022 Veteran umpire Simon Taufel in support of Team India on free hit controversy Pakistan stopped speaking

IND vs PAK T20 World Cup 2022: फ्री हिट विवाद पर टीम इंडिया के सपोर्ट में दिग्गज अंपायर, पाकिस्तान की बोलती कर दी बंद

भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का मैच 23 अक्टूबर को खेला गया था, जिसे भारत ने आखिरी गेंद पर जीता था। आखिरी ओवर में फ्री हिट को लेकर काफी विवाद हुआ, साइमन टफेल ने इस पर अपनी बात रखी।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 25 Oct 2022 02:06 PM
share Share
Follow Us on

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया ने अपने सफर का आगाज 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के साथ किया। टीम इंडिया ने यह रोमांचक मैच आखिरी गेंद पर चार विकेट से जीता था। भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच के दौरान फ्री हिट को लेकर काफी विवाद हो रहा है। दरअसल आखिरी ओवर में पाकिस्तान के स्पिनर मोहम्मद नवाज ने विराट कोहली को कमर से ऊपर फुल टॉस गेंद दी थी, जिस पर विराट कोहली ने छक्का लगाया। विराट के अपील के बाद अंपायर ने इसे नोबॉल करार दिया, जिस पर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम बिल्कुल खुश नजर नहीं आए।

बाबर इसके बाद अंपायर के पास पहुंचे और फिर अंपायर ने उन्हें पूरी बात समझाई। नवाज की अगली गेंद फ्री हिट वाली थी और वह काफी दबाव में थे और इसी दवाब में उन्होंने वाइड गेंद डाली। उन्हें फ्री हिट वाली गेंद फिर से डालनी पड़ी। जिस पर विराट बोल्ड हुए और गेंद छिटक कर थर्ड मैन एरिया में चली गई। पाकिस्तानी फैन्स ने इसके बाद इसको लेकर काफी बवाल किया कि स्टंप पर लगने के बाद गेंद डेड हो जानी चाहिए थी और टीम इंडिया को बाइ के तीन रन नहीं मिलने चाहिए थे।

ये भी पढ़ें:'युवराज सिंह ने खेली थी भारत के लिए बेस्ट T20I इनिंग, विराट कोहली की पारी दूसरे नंबर पर है'

दुनिया के बेस्ट अंपायरों में शुमार साइमन टफेल ने बताया कि क्यों वह गेंद डेड नहीं थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा मैसेज लिखा और कहा कि जब गेंद पर फ्री हिट होता है, तो बल्लेबाज बोल्ड नहीं हो सकता और अगर ऐसे में गेंद स्टंप से लगी तो डेड बॉल नहीं होगी क्योंकि बल्लेबाज तो आउट हुआ ही नहीं। साइमन टफेल के इस मैसेज ने पाकिस्तानी फैन्स की बोलती बंद कर दी है, जो यह कह रहे थे कि गेंद डेड हो जानी चाहिए थी और भारत को वह तीन रन नहीं मिलने चाहिए थे।

ये भी पढ़ें:फ्री हिट के नियम में बदलाव चाहते हैं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान, Ind vs Pak मैच के बाद दिया ये तर्क

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें