IND vs PAK T20 WC: बारिश के चलते भारत-पाकिस्तान मैच के टॉस में देरी, कब शुरू होगा मैच
IND vs PAK T20 WC: टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के मैच में बारिश का साया पड़ चुका है। बारिश के चलते ही टॉस में देरी हो रही है। फिलहाल फुहारें हल्की पड़ चुकी हैं और निरीक्षण होने वाला है।
IND vs PAK T20 WC: टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के मैच में बारिश का साया पड़ चुका है। बारिश के चलते ही टॉस में देरी हो रही है। हालांकि अच्छी बात यह है कि बारिश बंद हो चुकी है। मैदान का निरीक्षण हो चुका है। टॉस 8 बजे होगा और मैच 8.30 से खेला जाएगा। फिलहाल दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान में पहुंच चुके हैं और वॉर्मअप शुरू कर दिया है। भारत-पाकिस्तान का यह हाई वोल्टेज मुकाबला न्यूयॉर्क के नसाउ इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है।
7.45 पर होने वाला है निरीक्षण
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच लिए निरीक्षण हो चुका है। दोनों अंपायर मैदान पर पहुंच चुके हैं। पिच अभी तक कवर्स से ढकी हुई थी। लेकिन अब कवर्स को हटा लिया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि मैच में बहुत देर नहीं होगी। इस बीच मैदान पर क्रिस गेल, सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह मैदान पर नजर आए हैं।
रोहित-द्रविड़ में चर्चा
जब अंपायर्स मैदान में निरीक्षण कर रहे थे तो भारतीय खिलाड़ी फुटबॉल खेलकर वॉर्मअप करते दिखे। वहीं, पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी भी मैदान में दिखाई दे रहे थे। अंपायरों ने जैसे ही निरीक्षण पूरा किया, भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा के साथ हडल में पहुंच चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।