Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs PAK T20 WC Rishabh Pant Shaheen Afridi Bromance Special Photo goes viral

IND vs PAK T20 WC: राष्ट्रगान से पहले ऋषभ-शाहीन की ये फोटो क्यों हो गई वायरल, आप भी देखिए तस्वीर

IND vs PAK T20 WC: भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में कुछ खास नजारे देखने को मिलते हैं। टी20 विश्वकप मैच के दौरान भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पंत और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन की फोटो वायरल हुई है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 9 June 2024 10:12 PM
share Share
Follow Us on

IND vs PAK T20 WC: भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में कुछ खास नजारे देखने को मिलते हैं। टी20 विश्वकप मैच के दौरान भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की एक फोटो वायरल हो गई। इसमें पंत और शाहीन का ब्रोमांस देखने को मिल रहा है। यह फोटो मैच शुरू होने से ठीक पहले की है। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान मैच के दौरान टेंशन मोमेंट्स अक्सर देखने को मिलते हैं। हालांकि पिछले कुछ वक्त से दोनों टीमों में राइवलरी की जगह भाइवलरी ज्यादा देखने को मिली है।

ऐसा रहा ऐक्शन
मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमें राष्ट्रगान के लिए मैदान में उतर रही थीं। दोनों देशों के खिलाड़ी लाइन लगाकर अंदर जा रही थीं। भारतीय खिलाड़ियों की लाइन में ऋषभ पंत सबसे आखिरी में थे। वहीं, शाहीन अफरीदी भी अपनी टीम में सबसे आखिरी थे। बाउंड्री लाइन पार करते हुए दोनों खिलाड़ियों की नजरें मिलीं और दोनों ने हाथ मिला लिए। बता दें कि पिछले कुछ वक्त में दोनों टीमों के खिलाड़ियों में काफी दोस्ती हुई है। जब जसप्रीत बुमराह का बेटा हुआ था तो शाहीन अफरीदी ने उन्हें बधाई देने के साथ गिफ्ट भी दिया था। इस बात का जिक्र जसप्रीत की पत्नी संजना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में भी किया था।

आज जान लगा दो, शोएब अख्तर ने पाकिस्तान टीम में कुछ ऐसे भरा जोश
बाबर ने जीता टॉस

गौरतलब है कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारत के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप के वर्षा से प्रभावित ग्रुप ए मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बारिश के कारण टॉस और मैच की शुरुआत में आधा-आधा घंटे का विलंब हुआ लेकिन ओवरों की संख्या में कटौती नहीं की गई है। भारत ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि पाकिस्तान ने आजम खान की जगह इमाद वसीम को एकादश में मौका दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें