Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs PAK T20 Naseem Shah started crying after Pakistan defeat Rohit Sharma action won everyone heart- Pics

IND vs PAK T20: पाकिस्तान की हार के बाद छूटे नसीम शाह के रोने, रोहित शर्मा की हरकत ने जीत लिया सबका दिल- Pics

Naseem Shah crying Video: पाकिस्तान को जब भारत के खिलाफ छह रनों से हार का सामना करना पड़ा, तो इसके बाद पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए। रोहित शर्मा ने दिलासा दिया।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 10 June 2024 01:07 PM
share Share
Follow Us on

IND vs PAK T20 Match Scorecard: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ छह रनों से जीत दिलाई। जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए और भारत को इस जीत दिलाने में सबसे अहम भूमिका दिलाई। पाकिस्तान की छह रनों की हार नसीम शाह बिल्कुल पचा नहीं पाए और मैच के बाद वो मैदान पर रोते हुए लौटे। नसीम शाह ने गेंदबाजी के दौरान चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जबकि बैटिंग के दौरान चार गेंदों पर नॉटआउट 10 रन बनाए। नसीम शाह को अगर पाकिस्तान ने बैटिंग ऑर्डर में ऊपर भेजा होता, तो मैच का रिजल्ट कुछ और हो सकता था। खैर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद टीम के साथ जीत का जश्न तो मनाया, लेकिन नसीम शाह को दिलासा देने भी पहुंचे। रोहित और नसीम की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही है और क्रिकेट फैन्स रोहित की इस हरकत की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।

रोहित की खेलभावना की मिसाल भी दी जा रही है। रोहित के अलावा बाकी भारतीय क्रिकेटरों ने भी नसीम को शानदार प्रयास के लिए शाबाशी भी दी। मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीता और कप्तान बाबर आजम ने भारत को पहले बैटिंग का न्योता दे दिया। भारतीय टीम इस मैच में महज 119 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई। टी20 इंटरनेशनल में यह पहला मौका था, जब पाकिस्तान की टीम ने भारत को ऑलआउट किया था।

ये भी पढ़ें:VIDEO: पाकिस्तान पर जीत के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में पहुंचे रवि शास्त्री, ऋषभ पंत को लेकर दी ऐसी स्पीच खड़े हो जाएंगे रोंगटे

भारत की ओर से ऋषभ पंत ने 42 रनों की पारी खेली और पूरे मैच के बेस्ट स्कोरर रहे। अक्षर पटेल 20 रन बनाकर आउट हुए थे। इन दोनों के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 13 रनों की पारी खेली। जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 113 रन ही बना पाई। बुमराह के अलावा हार्दिक पांड्या ने भी बढ़िया बॉलिंग की और चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान की पूरी टीम को बदलने का वक्त आ गया है...हार से बौखलाए वसीम अकरम ने दिया तड़तड़ाता बयान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें