Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs pak: slogans of jai shri ram raised in narendra modi stadium during india vs pakistan match

IND vs PAK: इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मुकाबले के दौरान स्टेडियम में दर्शकों ने गाया जय श्री राम...

IND vs PAK World Cup 2023: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को इंडिया वर्सेस पाकिस्तान हाई वोल्टेज मुकाबले के दौरान दर्शकों की ओर से जय श्री राम-राजा राम गाना गाया गया।।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 14 Oct 2023 08:43 PM
share Share
Follow Us on

IND vs PAK World Cup 2023: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में इंडिया वर्सेस पाकिस्तान का मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमी अपनी टीम को किसी भी हालत में इस मुकाबले को जीतते हुए देखना चाह रहे हैं। बता दें कि अब तक वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ बेहद खराब रहा है। भारत में वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान से सभी सात मैच जीते हैं। नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम लाखों दर्शकों से खचाखच भरा हुआ है। इसी क्रम में जब पाकिस्तानी टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो दर्शकों की ओर से जय श्री राम–राजा राम वाला गाना गाया गया। दरअसल, जय श्री राम–राजाराम का गाना फिल्म आदिपुरुष में गया गया है।

 

चप्पे–चप्पे पर तैनात है पुलिस
बता दें कि अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम हाई वोल्टेज इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मुकाबला का गवाह बन रहा है। पूरे अहमदाबाद में पुलिस चप्पे–चप्पे पर नजर बने हुए है। बता दें कि इस मैच में पाकिस्तान की ओर से सिर्फ चाचा शिकागो बशीर को हौसला अफजाई के लिए मौजूद रहने का आदेश मिला है। इंडिया वर्सेस पाकिस्तान के बीच होने वाले विश्व कप के मैच से पहले गुजरात में विभिन्न इकाई के पुलिस प्रमुखों को ‘अलर्ट मोड’ पर रहने के लिए कहा गया था।

पाकिस्तान ने गंवा दिए 5 विकेट
बता दें कि पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खबर लिखे जाने तक 33 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 166 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने सर्वाधिक 50 रन बनाए। बाबर आजम ने इस पारी के दौरान 7 चौके लगाए। दूसरी ओर पाकिस्तान के ताबड़तोड़ बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 64 गेंद पर 7 चौकों की मदद से 48 रन बनाकर खेल रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें